विज्ञापन

खाटूश्यामजी मेले में टैंपो में लगी आग, सवार थे 25 श्रद्धालु... फोटो खिंचवाने से बची जान

राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी के लक्खी फाल्गुन मेले के दौरान एक दुःखद घटना हुई, जहां बाबा श्याम के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के टेंपो में आग लग गई. जिससे टेंपो में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

खाटूश्यामजी मेले में टैंपो में लगी आग, सवार थे 25 श्रद्धालु... फोटो खिंचवाने से बची जान
खाटूश्यामजी मेला परिसर में टेम्पो में लगी आग.

khatushyamji Road Accident: राजस्थान में सीकर के खाटूश्यामजी में प्रसिद्ध बाबा श्याम का लक्खी फाल्गुन मेला 28 फरवरी से शुरू हो चुका है. जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंच  रहे है. वहीं बुधवार को वहां एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया. जिसमें खाटूश्यामजी में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के लोडिंग टेंपो में अचानक आग लग गई, लेकिन हादसे के समय टेम्पो में कोई भी नहीं था. सभी लोग फोटो खींचने के लिए नीचे उतर गए थे. इसी दौरान आग लगी थी. इस हादसे में टेंपो में रखा सारा सामान सहित 25 बैग, कपड़े, गद्दे आदि जलकर राख हो गए.

टेम्पो में आए थे 25 श्रद्धालु

इस हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते सभी लोगों को आग का पता चल गया और उन्होंने अपनी जान बचा ली. मिली जानकारी के अनुसार, टेम्पो चालक 25 श्रद्धालुओं को लेकर बाबा श्याम के दर्शन लिए आया था.

सभी लोगों ने दर्शन कर लिए इसके बाद वह तोरणद्वार के पास पहुंचे और सैल्पी लेने के उतर गये. इसी दौरान टेंपो में अचानक आग लग गई. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. 

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका खाटूश्यामजी की दमकल और स्थानीय पानी का टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक श्रद्धालुओं का कीमती सामान पूरी तरह जल चुका था.

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. श्रद्धालु दर्शन के लिए लोडिंग टेंपो से आए थे और दर्शन के बाद तोरणद्वार के पास शैल्पी ले रहे थे.

यह भी पढ़ें-

Khatu Shyam Accident: लक्खी मेले में शामिल होने खाटूश्यामजी आए जत्थे पर सब्जी-फल से भरा ट्रक पलटा, 1 श्रद्धालु की मौत, एक घायल

KhatuShyamJi Mela: 1600 कीलों पर दंडवत होकर खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहा सोनू, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close