
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. रींगस थाना इलाके के NH-52 पर सब्जी व फलों से भरा ट्रक खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पलट गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. वहीं दूसरा श्याम श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जयपुर में इलाज जारी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे सामान को हटवाकर रास्ता बहाल करवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिया से नीचे गिरा ट्रक
रींगस पुलिस थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सब्जी और फलों से भरा ट्रक जयपुर से सीकर की ओर जा रहा था. इसी दौरान रींगस के नजदीक सीमारला जागीर मोड पर अचानक से ट्रक संतुलित होकर श्याम पदयात्रियों पर पलट गया और फिर पुलिया से नीचे गिर गया. सड़क हादसे की सूचना पर रींगस से थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्याम श्रद्धालुओं को तुरंत रींगस के सरकारी उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां अणतपुरा निवासी लालाराम शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं एक श्याम श्रद्धालु गोविंद शर्मा को गंभीर हालत में रींगस के जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया है.
लक्खी मेला के दौरान हादसा
बताते चलें कि सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला चल रहा है. इस वजह से हाथों में श्याम नाम की ध्वजा थामे बाबा के भजनों पर झूमते नाचते श्याम भक्तों की टोली रींगस से लेकर खाटूधाम मार्ग पर देखी जा सकती है. मेले की वजह से बाबा श्याम की नगरी में दिन और रात श्याम भक्तों के पहुंचने का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है. आज मेले का 9वां दिन है. बाबा श्याम के प्रति बढ़ती लोगों की आस्था, श्रद्धा और विश्वास के कारण इस बार 12 दिवसीय मेले के दौरान करीब 50 लाख लोगों के बाबा के दर्शन करने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन इसी दौरान पैदल यात्रियों पर ट्रक पलट जाने से वहां चीख पुकार मच गई है.
ये भी पढ़ें:- 'सशक्त महिला ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करती है', राजस्थान के नेताओं ने दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं