
Rajasthan News: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस खास मौके पर राजस्थान के नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में नारी सशक्तिकरण को परिभाषित किया है और महिलाओं को इस दिन की शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम ने नई ऊंचाइयों को छू रहीं महिलाओं को समाज की आधारशिला बताया है, जो एक सशक्त परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण करती हैं.
'जहां महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर, वही समाज विकास करता है'
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन करते हुए महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि वही समाज सर्वांगीण विकास करता है, जहां महिलाओं को आगे बढ़ने के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध होते हैं. बागडे ने कहा है कि महिलाएं आज जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता के नए कीर्तिमान रच रही हैं. उन्होंने महिला दिवस पर नारी सशक्तीकरण के लिए सभी स्तरों पर प्रयास कर बालिकाओं और स्त्रियों की बेहतरी के लिए वातावरण निर्माण का आह्वान किया है.
'महिलाएं समाज की आधारशिला, अपने जज्बे के दम पर छू रहीं ऊंचाइयां'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. शर्मा ने कहा कि यह दिन नारी शक्ति के सम्मान, समर्पण और उपलब्धियों का उत्सव है. महिलाएं समाज की आधारशिला हैं, जो अपनी प्रतिभा, कौशल एवं जज्बे के दम पर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सषक्तीकरण, उन्हें समान अवसर देने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और विकसित व खुशहाल राजस्थान के निर्माण में योगदान दें.
'सशक्त महिला ही सशक्त परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण करती है'
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह दिन महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देने का अवसर है. महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक स्वावलंबन और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह संकल्पित है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘विकसित राजस्थान' के संकल्प को साकार करने के लिए महिलाओं की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, जिससे प्रदेश की लाखों महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है और वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही हैं. इन योजनाओं का महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए बजट 2025-26 में कई विशेष प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि एक सशक्त महिला ही सशक्त परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकती है.
'नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है'
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्त मातृशक्ति व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है. राजस्थान प्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को खुशहाल बनाना हमारी सरकार का ध्येय है. आपके सशक्त, आत्मनिर्भर और गरिमापूर्ण भविष्य के लिए सतत प्रयास के लिए प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार संकल्पित है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आखिर क्यों और कब से मनाया जाता है?साल 1908 में एक महिला मजदूर आंदोलन की वजह से महिला दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई. इस दिन 15 हजार महिलाओं ने नौकरी के घंटे कम करने, बेहतर वेतन और कुछ अन्य अधिकारों की मांग को लेकर न्यूयार्क शहर में प्रदर्शन किया. एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया. वर्ष 1910 में कोपनहेगन में कामकाजी महिलाओं का एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, जिसमें इस दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाने का सुझाव दिया गया और धीरे-धीरे यह दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में लोकप्रिय होने लगा. इस दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मान्यता 1975 में मिली.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में महिलाओं के लिए 8 मार्च को 24 घंटे रोडवेज बस यात्रा फ्री, लेकिन एक शर्त भी है लागू