विज्ञापन

Women's Day: राजस्थान में महिलाओं के लिए 8 मार्च को 24 घंटे रोडवेज बस यात्रा फ्री, लेकिन एक शर्त भी है लागू

विश्व महिला दिवस शनिवार, 8 मार्च को मनाया जा रहा है. सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज बस की यात्रा को मुफ्त करने की घोषणा की है.

Women's Day: राजस्थान में महिलाओं के लिए 8 मार्च को 24 घंटे रोडवेज बस यात्रा फ्री, लेकिन एक शर्त भी है लागू

Women's Day Rajasthan Roadways Bus Free: राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बस में एक दिन मुफ्त यात्रा का ऐलान किया है. यानी यह सुविधा केवल 8 मार्च को दी जाएगी. यानी 8 मार्च को 24 घंटे के लिए राजस्थान रोडवेज बस में यात्रा महिलाओं और बालिकाओं के लिए बिल्कुल मुफ्त होगी. इस दौरान वह राजस्थान रोडवेज बस में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. हालांकि मुफ्त रोडवेज यात्रा के लिए एक शर्त भी रखी गई है. जिसके बाद उन्हें टिकट लेना पड़ सकता है.

बता दें विश्व महिला दिवस शनिवार, 8 मार्च को मनाया जा रहा है. सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज बस की यात्रा को मुफ्त करने की घोषणा की है. हालांकि राजस्थान रोडवेज की ओर से कुछ शर्तें भी रखी गई है. इसके लिए बुधवार (5 मार्च) को रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर आदेश जारी किए थे.

मुफ्त बस यात्रा के लिए रखी गई हैं एक शर्त

रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को (00:00 बजे से रात्रि 23.59 बजे तक) एक दिवस के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी. राज्य की सीमा का तात्पर्य यह है कि उदाहरणस्वरूप कोई महिला जयपुर से दिल्ली राजस्थान रोडवेज में यात्रा कर रही है तो  जयपुर से राजस्थान में अन्तिम बस स्टॉप तक यात्रा नि:शुल्क होगी, राजस्थान से बाहर निकलते ही दिल्ली तक का टिकट लेना पड़ेगा.

रोडवेज की कार्यकारी निदेशक(यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की भौगोलिक सीमा के भीतर संचालित साधारण एवं द्रुतगति बसों (वातानुकूलित बसों को छोड़कर) में सभी महिलाओं और बालिकाओं को फ्री  यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Women's Day पर राजस्थान पुलिस की महिलाओं से अपील, हर बालिका के मोबाइल में डाउनलोड हो राजकॉप सिटीजन ऐप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close