Rajasthan Roadways: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) से रिटायर्ड हुए ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर हैं. निगम अब फिर से रिटायर्ड ड्राइवरों को नौकरी देने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, राजस्थान रोडवेज ने ड्राइवरों की कमी के चलते वाहनों के नहीं चलने से राजस्व की बड़ी हानि हो रही है. राजस्व की इस हानि को रोकने के लिए परिवहन निगम अब नया कदम उठा रहा है. राजस्थान परिवहन निगम के अध्यक्ष शुभा सिंह ने कहा कि अब रिटायर्ड हुए निगम और अन्य विभागों के इच्छुक कार्मिकों को फिक्स सैलरी पर कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाएगा.
शुभा सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 65 साल तक के स्वच्छ छवि वाले ड्राइवर लाइसेंसधारी कार्मिकों को विभिन्न आगारों में फिर से रोजगार दिया जाएगा.
बसों का संचालन नियमित रूप से नहीं हो रहा
इस निर्णय का उद्देश्य निगम में परिचालकों की अत्यधिक कमी को दूर करना और वाहनों के निरस्तीकरण से होने वाली आर्थिक हानि को रोकना है. निगम के विभिन्न आगारों में इस समय ड्राइवरों की संख्या पर्याप्त नहीं है, जिससे बसों का संचालन नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए अनुबंध पर अनुभवी कार्मिकों की नियुक्ति की गई है.
रिटायर्ड कार्मिकों को देने होंगे दस्तावेज
रिटायर्ड कार्मिकों को नियुक्ति के लिए अपने सेवानिवृत्ति आदेश, पेंशन भुगतान आदेश की प्रति, वैध परिचालक लाइसेंस, शपथ पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित ईकाई में प्रस्तुत करने होंगे. इस प्रक्रिया से निगम को अनुभवी एवं विश्वसनीय ड्राइवरों की फिर से नियुक्ति से बस संचालन में सुधार आएगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
निगम की यह पहल न केवल राजस्व हानि को रोकने में मददगार साबित होगी, बल्कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करेगी. इससे राज्य में परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और निगम के वित्तीय स्थिरता में भी योगदान मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एंटीबायोटिक का ओवरडोज, हर साल खपत का चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने