Rajasthan: होली पर मिलावटखोरों पर प्रशासन का शिकंजा, मावा-घी और पनीर की दुकान पर छापा

Action on Adulteration: त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी की खबरे सामने आने लगी है. मिलावटखोर त्योहार में खाद्य पदार्थ को ज्यादा बेचने की लालच में लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करते हैं. इसको देखते हुए कई दुकानों पर छापेमारी की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिलावटी खाद्य पदार्थ पर कार्रवाई

Udaipur Adulteration: देश में त्योहारों का दौर चल रहा है, ऐसे में कुछ दुकानदार अपना मुनाफा कमाने के लिए लोगों की जान के साथ खेलने में जरा भी गुरेज नहीं करते हैं. ज्यादा से ज्यादा सामान सेल करने के लिए दुकानदार मिलावटखोरी और सफाई की परवाह किए बगैर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसी को देखते हुए उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक दुकान पर छापा मारा गया. इस दौरान 58 किलो मिलावटी पनीर मिला है.

नकली मावा, घी और पनीर पर छापा

यह कार्रवाई उदयपुर के बड़गांव स्थित अम्बे मिल्क प्रोडक्ट्स की दुकान पर भी कार्रवाई की गई. होली के पर्व पर मिलावटी घी, पनीर को लेकर पुलिस और चिकित्सा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. नकली मावा और घी के बाद अब पनीर पर छापामार संयुक्त कार्रवाई की है.

58 किलो मिलावटी पनीर जब्त

गुरुवार को जिला स्पेशल टीम, बड़गांव थाना पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़गांव स्थित अम्बे मिल्क प्रोडक्ट्स की दुकान पर कार्रवाई की. यहां से 58 किलो मिलावटी पनीर मिला है. 13 थैलियों में 4-4 किलो पनीर भरा हुआ था. फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने पर सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई.

ये भी पढ़ें- होली पर भारत घुमने आए फ्रेंच जोड़े ने रचाई अनोखी शादी, हिंदू धर्म से प्रभावित होकर किया ये काम
 

Advertisement
Topics mentioned in this article