Rajasthan: जयपुर हादसे से दुखी, किरोड़ी लाल मीणा ने जन्मदिन पर नहीं मनाया उत्सव, संतों का लिया आशीर्वाद

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपना 74वां जन्मदिन (3 नवंबर) सादगी से सवाई माधोपुर में मनाया. जयपुर हादसे के कारण उन्होंने उत्सव नहीं मनाया, बल्कि गौशाला में संतों का आशीर्वाद लिया, 200 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया और सामुदायिक भवन के लिए ₹25 लाख देने की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किरोड़ी लाल मीणा का सादगी भरा 74वां जन्मदिन: संतों का आशीर्वाद, करोड़ों के विकास कार्य, और बड़ी घोषणा!
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री और सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपना 74वां जन्मदिन (Kirodi Lal Meena 74th Birthday) बेहद सादगी और धार्मिक माहौल में मनाया. उन्होंने सवाई माधोपुर में संतों का आशीर्वाद लिया और बड़े विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

जयपुर हादसे पर दुख, उत्सव से दूरी

डॉ. मीणा ने इस मौके पर कहा कि जयपुर में हुई बड़ी दुर्घटना के कारण आज उत्सव मनाने का दिन नहीं है. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और बताया कि इसी वजह से उन्होंने न तो माला पहनी और न ही कोई स्वागत करवाया. सादगी के समर्थक डॉ. मीणा ने कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे जन्मदिन पर फिजूलखर्ची न करें.

संतों के साथ, गौशाला में सेवा

मंत्री मीणा ने जिला मुख्यालय के भैरु दरवाजा स्थित राधा कृष्ण गौशाला में चल रही भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा पीठ के संत हरिराम जी शास्त्री से आशीर्वाद लिया. कथा समापन पर उन्होंने स्वयं श्रीमद्भागवत कथा को अपने सिर पर रखकर निर्धारित स्थल तक पहुंचाया और पूर्ण आहुति में हिस्सा लिया. संत के आग्रह पर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुराने शहर स्थित रामद्वारा में सामुदायिक भवन के निर्माण और विकास के लिए 25 लाख रुपये जुटाने की घोषणा की.

विकास और सनातन पर जोर

इस अवसर पर डॉ. मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये से अधिक के सड़क निर्माण और विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. मंच से उन्होंने सनातन धर्म को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत और सनातन धर्म की तरफ देख रही है. हमें एकजुट होकर सनातन संस्कृति को मजबूत करना होगा, तभी देश फिर से विश्व गुरु बन सकेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि जन्मदिन को गौशाला में गौवंश की सेवा, चारा-पानी खिलाने या धार्मिक अनुष्ठान करके मनाना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ओवरस्पीड, शराब पीकर ड्राइविंग... निलंबित होगा लाइसेंस; बढ़ते हादसे पर सीएम भजनलाल का निर्देश