Rajashan News: पहलगाम आतंकी घटना के बाद राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश के आलाधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की है. वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखा जाए. पुलिस और प्रशासन मिलकर संवेदनशील इलाकों में लगातार मॉनिटरिंग करें, कहीं भी कोई छोटी घटना भी हो तो त्वरित प्रतिक्रिया और अपडेट दिया जाए.
अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर और एसपी फील्ड में रहकर हालात पर नजर रखें. सोशल मीडिया पर भी विशेष सतर्कता बरतने और अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उठाए जरूरी कदम
सुधांश पंत ने यह भी कहा कि सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए, पाकिस्तानी नागरिकों को दी गई दीर्घकालीन वीजा सुविधाओं की भी समीक्षा की जाए और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कदम उठाए जाएं.
अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्य सचिव ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. इस महत्वपूर्ण VC में ACS होम आनंद कुमार, DG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल और ADG कानून व्यवस्था विशाल बंसल भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- बालमुकुंद के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने प्रशासन को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम, कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन