Rajasthan: कोतवाली के सामने धूं-धूं कर जली एंबुलेंस, ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर बचाई जान

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कोतवाली के सामने उसे वक्त अचानक से अफरा तफरी मच गई जब एक चलती एंबुलेंस गाड़ी में अचानक से आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक एंबुलेंस चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई. आश्चर्य की बात यह है कि घटना कोतवाली के सामने हुई. एंबुलेंस में आग लगने के बाद ड्राइवर को कूद कर जान बचानी पड़ी. गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज उस वक्त नहीं था. वरना एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. हालांकि अचानक हुए इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

चलती एंबुलेंस में लगी आग

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कोतवाली के सामने उसे वक्त अचानक से अफरा तफरी मच गई जब एक चलती एंबुलेंस गाड़ी में अचानक से आग लग गई. ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. देखते-देखते गाड़ी में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और समूची गाड़ी को अपने आगोश में ले लिया. कुछ ही पलों में ही गाड़ी आग लग जाने के कारण खाक हो गई. हालांकि इसी दौरान इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गई.

Advertisement

पुलिस ने यातायात को रुकवाया

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एहतियात बतौर यातायात को रुकवाया. जहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है .

Advertisement

बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस सामान्य चिकित्सालय से बजरिया की ओर जा रही थी. तभी अचानक से यह हादसा घटित हुआ. गनीमत रही इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शादी की खुशी मौत से मातम में बदली... जब रिटायर्ड फौजी ससुर की बंदूक से चली गोली दामाद को लगी