Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में देवस्थान की मूर्तियों को तोड़ फोड़ का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर सम थाना क्षेत्र के मसूरिया गाँव के पास गुंजगढ़ जाने वाले रास्ते पर भोमिया माधु सिंह जी सोढा की नाड़ी पर बने पुंजाराम जी भोमिया की मूर्ति को तोड़कर जमीन पर फेंका गया है. वहीं माधु सिंह जी सोढा भोमिया की मूर्ति के पास मल कर उसे अपवित्र करने का आरोप भी ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के मसूरिया गाँव के पास माधु सिंह जी भोमिया की नाड़ी के पास रोड पर बने भोमिया पुंजाराम जी व भोमिया माधु सिंह जी सोढा के स्मारक से बीती रात आसामजिक तत्वों ने तोड़फोड़ व छेड़छाड़ कर अपवित्र कर दिया. इस घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह के समय कुछ ग्रामीण टहलने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि मूर्तिया तोड़ी गई हैं. जिसके बाद गाँव को सूचना मिलने पर सैकड़ो ग्रामीणों मौक़े पर पहुँचे गए.
आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर शांति बहाल की
ग्रामीणों ने सम थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. जिस पर सम थानाधिकारी सुरजाराम मय जाब्ता घटना स्थल पहुँचे और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर शांति बहाल की. सम थानाधिकारी ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी,जिस पर सीओ सिटी और तहसीलदार भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गई है. साथ ही पुलिस की मोबाइल इन्फेस्टीगेशन यूनिट भी घटना स्थल पर जांच कर रही है.
पुलिस ने क्या बताया ?
सीओ रूप सिंह ने बताया कि सम थाना क्षेत्र के मसूरिया गाँव के पास एक पुराना थान ( स्मारक) है, पुंजा जी भोमिया जी का. उसकी मूर्ति खंडित होने की सूचना सुबह मिली थी. पुलिस मौक़े पर पहुंची है और मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को भी मौक़े पर बुलाया है. घटना स्थल का मौका मुआयना करके जाँच कर सेम्पल लिए जा रहे है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ई-रिक्शा पर निकला बदमाश का जुलूस, हत्या के बाद वीडियो शेयर कर पुलिस को दी थी चुनौती