Rajasthan: पाली से जोधपुर तक CNG-PNG पाइपलाइन बिछाने की मिली मंज़ूरी, गैस नेटवर्क को मिलेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) से लगातार आग्रह किया, जिसके बाद इस परियोजना को स्वीकृति मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाली से जोधपुर तक गैस आपूर्ति होगी, जिससे CNG और PNG की उपलब्धता बढ़ेगी.

CNG-PNG pipeline from Pali to Jodhpur: राजस्थान में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को सुगम बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर के काकानी तक 8 इंच व्यास की स्टील स्पर पाइपलाइन बिछाने की मंजूरी मिल गई है. करीब 83 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन पर 120 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए जीएसपीएल इंडिया गैसनेट और एजीएंडपी के बीच करार पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री की पहल से मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) से लगातार आग्रह किया, जिसके बाद इस परियोजना को स्वीकृति मिली है. मुख्यमंत्री ने CNG और PNG की उपलब्धता बढ़ाने, वैट दरों में कमी करने और ढांचागत विकास पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.

क्या होगा फायदा?

पाली से जोधपुर तक गैस आपूर्ति होगी, जिससे CNG और PNG की उपलब्धता बढ़ेगी. अब तक जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में 675 किलोमीटर दूर से क्रायोजेनिक टैंकरों के माध्यम से गैस लानी पड़ती थी. इस पाइपलाइन से गैस ट्रांसपोर्टेशन में लगने वाला समय और खर्च कम होगा. राज्य में घरेलू पाइपलाइन कनेक्शन और CNG स्टेशनों का विस्तार तेजी से होगा.

24 से 30 महीनों में पूरा होगा काम

निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा और इसे 24 से 30 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने CNG-PNG ढांचे के विकास और गैस आपूर्ति को सुगम बनाने के लिए संस्थाओं व संबंधित विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया है. इस परियोजना से जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और किफायती ऊर्जा मिलेगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, जैसलमेर-बाड़मेर में बनेगा टू-लेन हाईवे, बेनीवाल ने जताया आभार