AQI in Rajasthan: बारिश ने कर दिया कमाल! कोटा का AQI धड़ाम, जानिए आपके शहर की हवा कैसी? लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान!

Rajasthan AQI: बारिश के बाद कोटा का AQI 73 पर आकर 'मध्यम' श्रेणी में आ गया, जो जयपुर-जोधपुर से बेहतर है. हालांकि, भिवाड़ी (239) और जालौर (269) में हवा की गुणवत्ता अब भी 'बहुत खराब' स्तर पर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में राहत! बारिश के बाद कोटा की हवा हुई 'सांस लेने लायक', AQI में जबरदस्त सुधार; जैसलमेर, भिवाड़ी में अब भी खतरा. (फाइल फोटो)
PTI

Rajasthan News: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा के नागरिकों को हाल ही में हुई बारिश के बाद 'सांस लेने लायक' हवा मिली है. बुधवार की सुबह कोटा के एयर क्वालिटी इंडेक्स (Kota AQI) में जबरदस्त सुधार दर्ज किया गया, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोटा में सुबह 8 बजे AQI लेवल गिरकर महज 73 के निशान पर आ गया. यह स्तर 'मध्यम' (Moderate) श्रेणी में आता है, जो राजस्थान के कई अन्य प्रमुख शहरों की तुलना में काफी बेहतर है.

जोधपुर-बीकानेर और अलवर में हालात चिंताजनक

राजधानी जयपुर में भी हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया, जहां AQI 119 के स्तर पर रहा. वहीं, अजमेर का AQI 108 के स्तर पर दर्ज किया गया. हालांकि जोधपुर, बीकानेर और अलवर के कुछ प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता अब भी चिंताजनक बनी हुई है. जोधपुर का AQI 145 (अस्वस्थ), बीकानेर का AQI 146 (अस्वस्थ) और अलवर का AQI 167 (अस्वस्थ) रिकॉर्ड किया गया है. 

भीलवाड़ा और जालौर में हवा खतरनाक स्तर पर

राजस्थान के तीन शहर अभी भी 'नुकसानदायक' (Poor/Very Poor) या खतरनाक स्तर पर बने हुए हैं, जहां लोगों को सांस संबंधी परेशानी हो सकती है. इनमें भिवाड़ी (AQI 239), जैसलमेर (AQI 260) और जालौर (AQI 269) शहर शामिल हैं. AQI के मानक बताते हैं कि 0 से 50 तक की हवा 'बेहतर' (Good) मानी जाती है, जबकि 51 से 100 तक का स्तर 'मध्यम' (Moderate) होता है. इससे ऊपर का AQI स्वास्थ्य को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है.

29 अक्टूबर से बारिश होगी मूसलाधार

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से वृद्धि होगी. हालांकि दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी 4-5 दिन हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. इसके चलते उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिलों में आज यानी बुधवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश और अजमेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सरिस्का में विदेशी पर्यटकों को मिला 'रॉयल ट्रीट', बाघिन ST-9 का हुआ बेहद नजदीकी दीदार

यह VIDEO भी देखें