Indian Agniveer army recruitment 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर, सेना में शामिल होने का गोल्डन चांस, 24-25 नवंबर को इन जिलों में होगी भर्ती

Indian Agniveer army recruitment 2025: राजस्थान के युवाओं के पास सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है. जोधपुर में 10 नवंबर से सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. इसके लिए आप 'ज्वाइन इंडियन आर्मी' की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Agniveer army recruitment 2025 (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Indian Agniveer army Recruitment 2025: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए युवाओं का लंबे समय से इंतजार खत्म हुआ है.  प्रदेश की चौथी सेना भर्ती रैली जोधपुर में 10 नवंबर से शुरू होने जा रही है, जो 25 नवंबर 2025 तक चलेगी. यह रैली जोधपुर के राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी. जहां युवा अपने कौशल दिखा कर भारतीय सेना का हिस्सा बन सकते है.

इन 9 जिलों के युवा होंगे शामिल

जोधपुर के सेना भर्ती कार्यालय के जरिए आयोजित इस  रैली में 9 जिलों के योग्य उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे. इन जिलों में अजमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, फलोदी और सिरोही शामिल हैं.

किन श्रेणियों के लिए रखी गई है रैली

सेना की इस भर्ती रैली में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 में सफल रहे उम्मीदवारों को निम्नलिखित श्रेणियों के लिए कॉल अप जारी किया गया है, उनके लिए यह भर्ती निकाली गई है. जो विभिन्न पदो के लिए जारी की गई है.  इसमें ये पद शामिल है:

  •  अग्निवीर जनरल ड्यूटी
  • अग्निवीर टेक्निकल
  •  अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास)

महिला उम्मीदवारों के लिए विशेष तिथि

वही बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना में महिलाओं का लगाव भी काफी देखने को मिला है. ऐसे में इस बार इस भर्ती के जरिए अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस) की भर्ती रैली  में महिलाओं के लिए  रखी गई जो 24 और 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

चयन प्रक्रिया और चेतावनी

यह रैली मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान और दक्षिणी कमान के सहयोग से जोधपुर के नागरिक प्रशासन के समन्वय में आयोजित की जा रही है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी, स्वचालित और पूरी तरह योग्यता आधारित होगी. सेना ने सभी उम्मीदवारों को किसी भी दलाल या बिचौलिए के बहकावे में न आने की सख्त सलाह दी है.

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं

अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं या सीधे सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement