Rajasthan: 'हर चीज़ मैं ही याद रखूं' सचिन पायलट की 2020 में हुई 'मानेसर बग़ावत' पर अशोक गहलोत ने क्या कहा ? 

गहलोत ने कहा, ''आज हर व्यक्ति से कहता हूं मेरे कार्यकर्ताओं को सुन लो दो बातें, नंबर एक देश को ज़रूरत कांग्रेस की है. कांग्रेस को मज़बूत करना हम सबका फ़र्ज़ है. सब अपने मतभेद भूलो. कांग्रेस मज़बूत होगी, कांग्रेस आगे बढ़ेगी.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोक गहलोत और सचिन पायलट

Ashok Gehlot News: साल 2020 में तत्कालीन राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी सरकार के खिलाफ बग़ावत कर दी थी. और वो कुछ विधायकों के साथ हरियाणा के मानेसर होटल में जा बैठे थे. उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे. गुरुवार को अशोक गहलोत ने एक बार फिर मानेसर मामले में बयान दिया है. 

मानेसर घटनाक्रम को लेकर पूछे सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ''अब भाई, हर घटनाक्रम को मैं याद ही रखता रहूं, तो फिर दूसरा काम कैसे करेंगे हम? हमें आगे भी तो काम करना है, तो पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं. सबको मिलकर आगे बढ़ना पड़ता है. देशहित में तो यही है.

गहलोत ने कहा, ''आज हर व्यक्ति से कहता हूं मेरे कार्यकर्ताओं को सुन लो दो बातें, नंबर एक देश को ज़रूरत कांग्रेस की है. कांग्रेस को मज़बूत करना हम सबका फ़र्ज़ है. सब अपने मतभेद भूलो. कांग्रेस मज़बूत होगी, कांग्रेस आगे बढ़ेगी. तभी तो जाकर आप देश को बचा पाओगे, देश की डेमोक्रेसी को बचा पाओगे. ठीक है, देश में लोकतंत्र बचा पाओगे.''

''मैं सत्ता में रहूं या नहीं रहूं हमेशा जनता से संपर्क रखा''

उन्होंने आगे कहा, ''चाहे मैं सत्ता में रहा या नहीं रहा, यह मेरी फितरत के अंदर है कि जनता की सेवा करना है. उनकी समस्या सुनना, हर प्रयास करना, यह मेरी फितरत के अंदर है, यह मेरी आदत में है. मैं सत्ता में रहूं या नहीं रहूं हमेशा मैंने जनता से संपर्क रखा है, इसलिए आज भी जयपुर में हर दिन घर पर 100-200 लोग आते हैं. तो इसलिये आते हैं क्योंकि उनको मालूम है कि मैं उनकी बात सुनूंगा, समझूंगा.''

Advertisement

गहलोत ने कहा कि कोई बेचैनी नहीं हैं, कांग्रेस में क्यों बेचैनी होगी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी हो या बीजेपी का हो वह बेचैन क्यों होंगे , बेचैन क्यों होंगे, उनको खुशी है, कि हमारे नेता लोग सब दौरा कर रहें हैं, इसमें क्या बात है.

यह भी पढ़ें- हार के बाद भी क्यों एक्टिव हैं अशोक गहलोत? इस सवाल का जवाब अब खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया

Advertisement