Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया. कांग्रेस विधायक रफीक खान ने 'लखपति दीदी योजना' पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक भी महिला को इस योजना के तहत पैसा नहीं मिला है. उन्होंने इस संबंध में प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक ने ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी से सवाल पूछा था. कांग्रेस विधायक ने पूछा कि योजना के तहत कितनी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. इस मामले पर जब तथ्यात्मक जवाब नहीं मिला तो हंगामा हुआ.
ओटाराम देवासी ने सदन में बताए तथ्य
मंत्री ओटाराम देवासी ने जवाब देते हुए कहा, "15 लाख 21 हजार 332 महिलाओं को रोजगार दिया गया था. अब यह लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है." रफीक खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जवाब फर्जी है और अधिकारियों ने गलत डेटा दिया है. एक भी महिला को इस योजना के तहत पैसा नहीं मिला है.
मंत्री के जवाब पर रफीक खान का पलटवार
जब रफीक खान ने जवाब से असहमति जताई तो मंत्री ने पलटवार भी किया. देवासी ने कहा कि उन्होंने सभी जिलों का डेटा उपलब्ध कराया है. लेकिन रफीक खान ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कोई डेटा नहीं मिला और मंत्री का जवाब तथ्यात्मक नहीं है.
जोगाराम पटेल ने किया हस्तक्षेप
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अगर रफीक खान यह साबित नहीं कर सकते कि अधिकारी झूठे डेटा दे रहे हैं, तो उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए. इस पर विपक्ष भड़क गया और सदन में हंगामा शुरू हो गया.
यह भी पढ़ेंः निलंबन के विरोध में सदन में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, संसदीय कार्यमंत्री बोले- बातचीत के लिए तैयार