Rajasthan Budget Session: किरोड़ी लाल मीणा के 'फोन टैप' कराने पर राजस्थान विधानसभा में हंगामा, टीकाराम जूली ने सीएम से मांगा इस्तीफा

Rajasthan Assembly Budget Session: कांग्रेस विधायक अपना विरोध जताने के लिए आज विधानसभा के अंदर बाएं हाथ और सिर पर काली पट्टी बांध कर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वासुदेव देवनानी और टीकाराम जूली.

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Rajasthan Assembly Budget Session 2025) में शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने अपनी कुर्सी से खड़े होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) का इस्तीफा मांग लिया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग (Phone Tapping) के आरोप लगाए हैं. ये गंभीर विषय है. सीएम को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. 

नारेबाजी कर रहे कांग्रेस विधायक

टीकाराम जूली को तुरंत टोकते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उन्हें नीचे बैठने की हिदायत दी. स्पीकर ने जूली से कहा, 'आपको जो भी कहना है प्रश्नकाल के बाद कहिएगा. आज राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा का आखिरी दिन है. आपको बोलने का मौका मिलेगा. सीएम भजनलाल शर्मा भी सदन में मौजूद रहेंगे और आपके सवालों का जवाब देंगे. फिलहाल प्रश्नकाल की कार्यवाही को बाधित मत कीजिए.' हालांकि कांग्रेस विधायक अपनी-अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे.

शोर के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी

इस वक्त सदन में 'सीएम इस्तीफा दो' के नारे गूंज रहे हैं. कांग्रेस के विधायक एक ताल में खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं. तालियां बजा रहे हैं. वहीं स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही सदन में जारी रखी है. सवाल-जवाब हो रहे हैं. पूवक प्रश्न पूछे जा रहे हैं और कांग्रेस के विरोध पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लेकिन इससे बाधा जरूर उत्पन्न हो रही है.

Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा ने क्या बयान दिया था?

किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे एक सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कृषि मंत्री कह रहे हैं, 'मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे. मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे. लेकिन मैं निराश हूं. जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा. उन्हें भुला दिया गया है.'

'मैंने पीछे सीआईडी लगाई जा रही है'

किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा, 'मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था. वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें:- 'राजस्थान सरकार मेरा फोन रिकॉर्ड करवा रही है' किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सरकार लगाया जासूसी का आरोप