Rajasthan Assembly by-election 2024: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट की घड़ी नजदीक आ गयी है. एक दिन का और इंतेजार उसके बाद 7 विधानसभा सीटों पर किसके सिर पर ताज होगा इसका फैसला होगा. उपचुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा. इन सात विधानसभा सीट दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला कल यानी शनिवार को होगा. इस बार 7 सीटों में सबसे अधिक मतदान खींवसर सीट पर हुआ है जो 75.8 प्रतिशत है. वहीं सबसे कम मतदान दौसा में हुआ जो 62.45 फीसदी है.
कांग्रेस-भाजपा के लिए परीक्षा की घड़ी
कांग्रेस पर लोक सभा चुनाव के परिणामों को दोहराने का दबाव है तो क्षेत्रीय दल के तौर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और बाप के लिए अपना सियासी वजूद बचाने की लड़ाई है. लेकिन सबसे बड़ी परीक्षा भाजपा के लिए हैं क्योंकि 11 महीने पुरानी राजस्थान की भजनलाल सरकार के लिए ये उपचुनाव लिटमस टेस्ट की तरह देखे जा रहे हैं.
प्रदेश की हॉट सीट जिसपर सबकी नजर
चर्चित चेहरों में दौसा विधानसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगन मोहन मीणा मैदान में है तो खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की वजह से चर्चा में है. आदिवासी बेल्ट की चौरासी सीट पर राजस्थान में तेज़ी से उभरने वाली बाप पार्टी के सामने भी अपने गढ़ को बचाने की चुनौती है. समझौता थप्पड़ कांड के बाद देवली उनियारा सीट के परिणामों पर भी सबकी नज़रें टिकी हुई हैं.
सात सीटों का मतदान प्रतिशत
खींवसर: 75.8
रामगढ़: 75.37
चौरासी: 74.46
सलूम्बर: 67.98
झुंझुनू: 66.35
देवली-उनियारा: 65.51
दौसा: 62.45
पांच सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला
राजेंद्र भांबू (बीजेपी)- अमित ओला (कांग्रेस)- राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय)
खींवसर
रेवंत राम (बीजेपी)- रतन चौधरी (कांग्रेस)- कनिका बेनीवाल (RLP)
चौरासी
कारीलाल ननोमा (बीजेपी)- महेश रोत (कांग्रेस)- अनिल कटारा (BAP)
सलूंबर
शांता देवी (बीजेपी)- रेशमा मीणा (कांग्रेस)- जीतेश कटारा (BAP)
देवली-उनियारा
राजेंद्र गुर्जर (बीजेपी)- केसी मीणा (कांग्रेस)- नरेश मीणा (निर्दलीय)
2 सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर
दौसा
जगमोहन मीणा (बीजेपी)- दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस)
रामगढ़
सुखवंत सिंह (बीजेपी)- आर्यन जुबेर खान (कांग्रेस)
ये भी पढ़ें- नरेश मीणा की रिहाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन, 3 किलोमीटर लंबा मार्च निकाल लोगों ने DM, SP, SDM पर की कार्रवाई की मांग