Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में किसके पास है जीत की चाबी? इसके बिना जीतना मुश्किल

राजस्थान उपचुनाव में जीत के लिए उस चाबी की जरूरत है जो इन सातों सीटों के दरवाजे खोल सकता है. इस उपचुनाव में जो मतदाता सूची जारी की गई है. उसमें एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग में अब काफी कम वक्त बचे हैं. राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. लेकिन इस चुनाव में जीत के लिए उस चाबी की जरूरत है जो इन सातों सीटों के दरवाजे खोल सकता है. इस उपचुनाव में जो मतदाता सूची जारी की गई है. उसमें एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस सूची में 4 प्रतिशत से अधिक ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार चुनाव में वोट डालने वाले हैं. 

खास बात यह है कि इन सात सीटों ज्यादातर मतदाता ऐसे है जिनकी उम्र 40 साल से कम है.    इसका मतलब यह है कि सातों सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले 40 साल से कम उम्र के वोटर हैं. यानी विधानसभा उपचुनाव में जीत की चाबी युवाओं के हाथ में नजर आ रही है.

युवाओं पर है नेताओं की नजर

राजस्थान में उपचुनाव में युवाओं की ताकत को कुछ पार्टियों ने पहचान लिया है. युवाओं पर सचिन पायलट भी दांव खेल रहे हैं. जबकि सीएम भजनलाल शर्मा ने भी युवाओं की ताकत को जान लिया है. यही वजह है कि वह आगामी दिसंबर में रोजगार उत्सव की तैयारी भी कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसी वजह ज्यातादर सीटों पर युवा चेहरों को मौका दिया है.

क्या कहते हैं युवा मतदाताओं के आंकड़े

खींवसर सीट
कुल मतदाता- 2.86 लाख
युवा मतदाता- 1.50 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर- 11 हजार

सलूंबर सीट
कुल मतदाता- 2.97 लाख
युवा मतदाता- 1.48 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर- 11 हजार

देवली उनियारा सीट
कुल मतदाता- 3.02 लाख
युवा मतदाता- 2.01 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर- 13 हजार

दौसा सीट
कुल मतदाता- 2.46 लाख
युवा मतदाता- 1.27 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर- 11 हजार

रामगढ़ सीट
कुल मतदाता- 2.74 लाख
युवा मतदाता- 1.40 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर- 9 हजार

चौरासी सीट
कुल मतदाता- 2.55 लाख
युवा मतदाता- 1.31 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर- 11 हजार

झुंझुनूं सीट
कुल मतदाता- 2.74 लाख
युवा मतदाता- 1.38 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर- 10 हजार

इन सभी सात सीटों पर युवा मतदाताओं का आंकड़ा काफी अधिक है. जबकि खींवसर, सलूंबर और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 50 प्रतिशत से भी अधिक युवा मतदाता नजर आ रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः चौरासी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले ने बिगाड़ा समीकरण, जीत के लिए गुणा-गणित में लगी पार्टियां