Rajasthan Assembly By Elections Result 2024 कहां और कैसे चेक करें ऑनलाइन, मोबाइल पर कर सकते हैं लाइव स्ट्रीम

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट 23 नवंबर को सुबह से ही शुरू हो जाएंगे. हालांकि, पहले रुझान आएंगे इसके बाद परिणाम आने लगेंगे. आप पूरा रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Assembly By Election Results 2024: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में सात सीटों पर मतदान 13 नवंबर को कराया गया है. राजस्थान के सात सीटों पर करीब  69.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं अब मतदान के बाद चुनाव रिजल्ट (Assembly Election Result 2024) का इंतजार है. वहीं राजस्थान के साथ-साथ 15 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया गया है. जबकि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव भी संपन्न कराए गए हैं. इन सभी का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा. चुनाव के रिजल्ट से पहले बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने जीत के दावे हैं.

अब 23 नवंबर को फाइनल नतीजों का इंतजार है जहां सभी दावों के तस्वीर साफ हो जाएगा. राजस्थान में सात सीटों की बात करें तो यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सातों सीटें जीतने के दावे कर रहे हैं. जबकि आरपीएल और BAP के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं जो अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बता दें, राजस्थान में दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, चौरासी और सलूंबर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है.

5 सीटों पर दिलचस्प होगा रिजल्ट

राजस्थान के सात विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर रिजल्ट काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. क्योंकि यहां 5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है. इसमें खींवसर, चौरासी, देवली उनियारा, सलूंबर और झुंझुनूं सीट शामिल है. यहां बीजेपी-कांग्रेस के अलावा दिग्गज उम्मीदवार तीसरा मोर्चा खोला है. अगर तीसरे मोर्चे की जीत होती है तो राजस्थान की सियासत में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024 ऑनलाइन कैसे देखें?

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट 23 नवंबर को सुबह से ही शुरू हो जाएंगे. हालांकि, पहले रुझान आएंगे इसके बाद परिणाम सामने आने लगेंगे. लेकिन आप राजस्थान विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट के सारे अपडेट ऑनलाइन हमारे वेबसाइट rajasthan.ndtv.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024 का लाइव टीवी कवरेज कहां देख सकते हैं?

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव नतीजों की लाइव कवरेज आप NDTV RAJASHTHAN न्यूज चैनल पर देख सकते हैं. आप यूट्यूब के साथ-साथ हमारी वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.

जानने के लिए क्लिक करें- https://rajasthan.ndtv.in/livetv-ndtvrajasthan

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024 निर्वाचन क्षेत्र-वार परिणाम ऑनलाइन कैसे देखें?

NDTV RAJASHTHAN अपनी वेबसाइट rajasthan.ndtv.in पर आपके लिए निर्वाचन क्षेत्र-वार कवरेज लाता है. विशिष्ट निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे जानने के लिए आप चुनाव आयोग के पेज पर भी जा कर चेक कर सकते हैं. लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं

Advertisement

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024 पर लाइव पार्टी-वार परिणाम ऑनलाइन कैसे चेक करें?

आप पार्टी-वार नतीजे बस एक क्लिक कर जान सकते हैं. आप जिस पार्टी के रिजल्ट को जानना चाहते है. उस पार्टी के प्रदर्शन इस चुनाव में कैसा रहा, यह जानने के लिए आप एनडीटीवी राजस्थान की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग की साइट पर देख सकते हैं.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024 पर वोट शेयरिंग प्रतिशत ऑनलाइन कहां चेक करें?

पार्टी और निर्वाचन क्षेत्र-वार कवरेज के साथ-साथ आप चुनाव आयोग की पेज पर जाकर ऑनलाइन वोट प्रतिशत भी चेक कर सकते हैं.
 

Advertisement