Rajasthan Assembly: 'पिछली सरकार ने पैसों के लेन-देन के आधार पर काम बांटे', सदन में मंत्री के बयान से नाराज हुई कांग्रेस

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सरकार को आरोप लगाने की बजाय तथ्यों के आधार पर काम करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के स्वीकृत कार्यों में गड़बड़ी को लेकर चर्चा हुई. छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों पर सवाल उठाते हुए भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी (Pratap Singh Singhvi) ने कहा, 'कई अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन कर फर्मों को लापरवाही से अधिक भुगतान किया है. क्या ऐसे अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी?'

'पिछले सरकार में हुए घोटाले, जांच जारी'

सरकार की तरफ से इस सवाल का जवाब देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि अब तक 117 कार्य पूरे हो चुके हैं, और बाकी जो भी कार्य बचे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई गई है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच जारी है. उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार में पैसों के लेन-देन के आधार पर काम दिए गए थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है और कुछ को सस्पेंड भी किया गया है.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष ने बयान पर जताई आपत्ति

मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सरकार को आरोप लगाने की बजाय तथ्यों के आधार पर काम करना चाहिए और निष्पक्ष जांच कर सही जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए. मंत्री कन्हैयालाल ने सदन में स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, मंत्री ने बताया अकाउंट में कब आएगा स्कॉलरशिप का पैसा

Advertisement