बागी प्रत्याशी आशा मीणा के समर्थन में 101 भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोडी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराजगी है. मंगलवार को प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने एक आदेश जारी करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य आशा मीणा को भाजपा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आशा मीणा ( फाइल फोटो)

सवाई माधोपुर विधानसभा चुनावों के समर में सियासी दाव-पेंच पूरी तरह से हावी है, जिसके चलते आज बड़ा उलट फेर भी देखने को मिला, जहां मंगलवार को भाजपा से निष्कासित बागी आशा मीणा के समर्थन में 101 भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियो ने अचानक से अपने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा सौंपने वाले भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा के समर्थन में खड़े हो गए हैं. 

भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोडी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराजगी है. मंगलवार को प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने एक आदेश जारी करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य आशा मीणा को भाजपा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया. 

आशा मीणा के निष्कासन की खबर सुनकर नाराज भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया और आनन-फानन में 101 भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया. एक भाजपा पदाधिकारी ने इस्तीफा देने के दौरान कहा कि वो डॉक्टर किरोड़ी को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से बेहद नाराज है और अब भी निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.

गौरतलब है राजस्थान में बीजेपी ने चुनाव सम्बन्धी नियमों को ताक पर रखने वाले उम्मेदवारों पर चाबुक चलाते हुए बीजेपी ने बागी प्रत्याशी आशा मीणा की प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. भाजपा की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने नोटिस जारी कर यह सूचना सार्वजनिक की है. 

ये भी पढ़ें-Rajasthan Election 2023: बागी प्रत्याशी आशा मीणा पर भाजपा का एक्शन, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता हुई रद्द

Advertisement