Rajasthan Election 2023: राजस्थान बीजेपी में शुरू हुई बगावत, पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर बोलीं- 'वसुंधरा कैंप का मानकर मेरा टिकट काटा'

बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद सोमवार शाम राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने कुछ नेताओं के टिकट काटे हैं, जिसके बाद अब वे बगावत पर उतर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आगामी 23 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जिसके बाद 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार शाम अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है, जिसमें 7 सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने का खुलासा हुआ. पार्टी ने कई नेताओं के टिकट भी काटे हैं, जिसके चलते अब बीजेपी में नेताओं की बगावत का दौर शुरू हो गया है.

भरतपुर से शुरू हुई बगावत

भरतपुर की नगर विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुकीं पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर (Anita Singh Gurjar) ने पार्टी द्वारा टिकट ने मिलने पर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें हाईकमान के इस फैसले पर नाराजगी जताई गई है. पूर्व विधायक ने लिखा है- 'नगर विधानसभा से मेरा भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पूरे विधान सभा से हजारों की संख्या में फोन आ रहे हैं कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करती हूं. अभी जयपुर हूं. कल शाम को आप सभी के बीच उपस्थित रहूंगी. आपसे बात करूंगी और अपनी मन की बात आप सब के बीच रखूंगी. फिर भी आप जो कहेंगे, आपके आदेश सर आंखों पर.'

Advertisement

'वसुंधरा कैंप का मानकर किया दूर'

अनिता गुर्जर ने आगे लिखा- 'क्या मान कर मुझे भाजपा ने अपने से दूर किया है? और ऐसा टिकट दिया है जिसकी जमानत जब्त होगी. वसुंधरा के कैंप का मान कर मुझे भाजपा ने अपने से दूर किया. जिस प्रत्याशी को भाजपा ने इस बार नगर विधानसभा से मैदान में उतारा है, वो पिछले चुनाव में कामा सीट से 50,000 से ज्यादा वोटों ये हार गया था. हमने नगर कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के खिलाफ पिछले 5 सालों से लगातार आंदोलनों और यात्राओं के जरिए जनता की आवाज बुलंद की है. अब आगामी 40 दिनों में इस लय को और अधिक धार देते हुए जनता के बीच परिवर्तन की लहर इतनी प्रचंड बनाइए कि तुष्टीकरण नाम की बीमारी जड़ से खत्म हो जाए.'

Advertisement

अभी किसे दिया पार्टी ने टिकट?

बताते चलें कि अनिता सिंह गुर्जर वर्ष 2008 और 2013 में विधायक रही हैं. इससे पहले वे 1996 में जिला प्रमुख रही हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है, और भरतपुर की नगर विधानसभा क्षेत्र से जवाहर सिंह बेडम को उम्मीदवार घोषित किया गया है. आपको बता दें कि जवाहर सिंह बेडम भाजपा की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं भरतपुर जिले की दूसरी विधानसभा सीट, यानी वैर भुसावर क्षेत्र से बहादुर सिंह कोली को टिकट दिया गया है. कोली भी पूर्व सांसद रह चुके हैं. बीजेपी द्वारा टिकट मिलने से दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ता माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

Advertisement