Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस किसे बनाएगी अपना उम्मीदवार? ये है नामांकन की आखिरी तारीख

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का ऐलान होते ही नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों की चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य की 200 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर को वोटिंग की जाएगी, और 3 दिसंबर को रिजल्ट आ जाएगा. ऐसे में अब प्रदेश के 5.2 करोड़ मतदाताओं को कांग्रेस-बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो दोनों की पार्टियां बहुत ही जल्द कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर सकती हैं. आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बड़ी बैठक भी चल रही है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा संभव है. 

नोमिनेशन की आखिरी तारीख

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि गैजेट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद 6 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन करवा सकेंगे. 7 नवंबर की तारीख को स्क्रूटनी के लिए तय किया गया है. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर रखी गई है. ऐसे में बीजेपी-और कांग्रेस को जल्द ही अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना होगा. सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी 15 अक्टूबर के आसपास अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement

बीजेपी-कांग्रेस पूरी तरह तैयार

राजस्थान में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि, 'पार्टी पूरी तरह से तैयार है. जनता भी इस सरकार को विदा करने के लिए तैयार है, जिसने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया.' वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'भाजपा अपनों पर ही आक्रामक है. देश के प्रधानमंत्री को बार-बार ये जाकर बताना पड़ रहा है कि हमारा कोई चेहरा नहीं होगा. इसका मतलब ये है कि भाजपा में अंदरूनी फूट है. दूसरी तरफ हम (कांग्रेस) एक हैं. हम एकजुटता के साथ काम करते हैं. हम अब जनता के बीच जाकर राजस्थान सरकार के सभी कामों को बताएंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार को दोहराएगी.'

Advertisement