Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव से पहले जयपुर में हलचल, पूर्व मेयर समेत इन नेताओं ने ज्वाइन की BJP

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. इसके बाद 3 दिसंबर को इलेक्शन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता दल बदल रहे हैं. इस कड़ी में जयपुर की पूर्व मेयर और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं ज्योति खंडेलवाल, साथ ही तारानगर से पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे चंदनमल बैद के बेटे चंद्रशेखर बैद, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जोधपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी भी बीजेपी से जुड़ गए हैं. हाल ही में कांग्रेस से ज्योति मिर्धा भी बीजेपी में शामिल हुई थीं. 

'बीजेपी हवा नहीं तूफान है'

इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बीजेपी का दुपट्टा पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी हवा नहीं तूफान है. लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है. इसलिए लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जिनकी खुद की अब कोई गारंटी नहीं, उनकी गारंटी का कोई मतलब नहीं. गारंटी तो मोदी सरकार की है जो असंभव को संभव करके दिखाती है. 

ED वाले बयान पर पलटवार

कांग्रेस की गारंटी पर सीपी जोशी ने कहा कि आपने राजस्थान के विकास की गारंटी दी थी, उसका क्या हुआ. केवल मोदी जी की गारंटी है. ED को कुत्ता कहने पर सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग सीएम करते हैं मैं इसकी निंदा करता हूं. 

Advertisement

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल 

ज्योति खंडेलवाल के अलावा चंद्रशेखर बैद पूर्व विधायक, राजगढ़ से पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, झुंझुनूं से डॉ हरिसिंह सारण, सांवरलाल महरिया, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, उपाध्यक्ष, केसर सिंह शेखावत पूर्व IPS अधिकारी, भीमसिंह पिका पूर्व IPS अधिकारी, जयपाल सिंह,  युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. रविंद्र भाटी छात्रसंघ नेता रहे हैं. जोधपुर विश्वविद्यालय में अध्यक्ष रहे.