Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) से गैर मौजूदी के बाद अब वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. भाजपा की यात्रा में शामिल न होने से राजे की मंशा पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में इस तस्वीर के सामने आने से राजनीति गलियारों ने चर्चा तेज हो गई है.
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में हुआ फोटो शूट
दिग्गज नेताओं का ये फोटो शुक्रवार रात कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान (Constitution Club of Rajasthan) के लोकार्पण के बाद हुआ है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की शिष्टाचार भेंट हुई, और दोनों ने फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया. इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी मौजूद रहे. चारो दिग्गज नेता एक ही फोटो फ्रेम में नजर आए. सीएम अशोक गहलोत ने भी फोटो सेशन की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल से शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'गौरवपूर्ण क्षण! संविधान संरक्षण के उद्देश्य से आज विधानसभा में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण किया. यह इमारत संवैधानिक मूल्यों की हिफाजत में अहम किरदार अदा करेगी.'
गहलोत के साथ नहीं साझा किया मंच
यहां गौर करने वाली बात ये है कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के प्रोग्राम में वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत के साथ मंच साझा नहीं किया था. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद राजे ने खासतौर पर मुख्यमंत्री से अलग मुलाकात की थी. इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद ही राजस्थान में सियासी हलचल बढ़ गई है. हालांकि स्थानीय बीजेपी नेता और राजे के सांसद बेटे पहले ही साफ कह चुके हैं कि राजे का यात्रा से गायब होने का कारण बगावत नहीं है. राजे दिल्ली में हैं और हाईकमान के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति बना रही हैं.