Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में खण्डार विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना से जुड़े भुगतान और गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठाया गया. विधायक जितेंद्र कुमार गोठवाल ने पूछा कि बिना काम किए भुगतान कर दिए गए, क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी. इस पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जवाब देते हुए कहा यह समस्या कई जगहों पर आई है, क्योंकि काम की सही से मॉनिटरिंग नहीं हुई. हम कमेटी बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
"जहाजपुर और कोटड़ी में बनेगा बस स्टैंड"
इसके अलावा जहाजपुर और कोटड़ी में बस स्टैंड निर्माण को लेकर विधायक गोपीचंद मीणा ने सवाल पूछा. इस पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जवाब दिया कि बस स्टैंड को बजट में शामिल किया गया है. जहां तक वेयरहाउस की बात है, इस पर अभी कोई विचार नहीं है, लेकिन वित्तीय उपलब्धता के आधार पर निर्णय लेंगे.
पांचौड़ी में महाविद्यालय खोलने की उठी मांग
सदन में पांचौड़ी और हरसोलाव में महाविद्यालय की स्थापना को लेकर सवाल उठाया गया, जिस पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलने का विचार नहीं है, क्योंकि वहां पहले से ही महाविद्यालय ज्यादा दूरी पर नहीं हैं.
अप्रैल में शुरू हो जाएगा उच्च जलाशय का निर्माण
इसके अलावा कपासन विधानसभा क्षेत्र में उच्च जलाशय निर्माण को लेकर भी सवाल उठाया गया. इस पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि यह काम वास्तव में बहुत पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन अब हमने टेंडर जारी कर दिए हैं और अप्रैल में निर्माण कार्य शुरू करा देंगे.
यह भी पढ़ें: हास्य कवि केशरदेव के बयान पर बखेड़ा, एक मंच पर आए हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर