Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, चिकित्सा विभाग, संसदीय कार्य विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग और वन विभाग से संबंधित सवाल-जवाब किए जाएंगे. सदन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एक अधिसूचना रखेंगी. वित्त विभाग से संबंधित एक अधिसूचना सदन में रखी जाएगी.
जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट पेश करेंगे
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी CAG अनुपालन लेखा परीक्षा सिविल एवं वाणिज्यिक प्रतिवेदन 2022 सदन में प्रस्तुत करेंगी. स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा. मंत्री गौतम कुमार राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड, जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट और राजस्थान राज्य सहकारी संघ, जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट पेश करेंगे.
नहर के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव की याचिकाएं लगाएंगे
सदन में विधायक बाबू सिंह राठौड़ की शेरगढ़ तहसील मुख्यालय नाथडाऊ में अनुसूचित जनजाति के छात्रावास की स्थापना, शेरगढ़ क्षेत्र के कतिपय पशु उपकेंद्रों को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव की याचिका लगाई जाएगी. विधायक अमित चाचाण की पल्लू में उपखंड अधिकारी कार्यालय की स्थापना और नोहर फीडर नहर के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव की याचिकाएं लगाएंगे. राजस्थान विनियोग संख्या दो विधेयक, 2025 सदन के पटल पर रखा जाएगा. इस विधेयक को प्रभारी मंत्री दिया कुमारी पेश करेंगी.
यह भी पढ़ें: होटल का कमरा नंबर 104, बच्चे के गंदे कपड़े का बहाना... प्रेग्नेंट महिला के साथ कॉन्स्टेबल के रेप कांड की कहानी