Rajasthan Politics: "जैसे ही पैसा आएगा, भुगतान हो जाएगा", विधायक ने मनरेगा पर पूछा सवाल तो मंत्री ने दिया जवाब

Rajasthan: मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत रोजगार को लेकर विधायक लक्ष्मणराम ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार को ठोस व्यवस्था करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान विधानसभा में आज मेड़ता और सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. मनरेगा और जल जीवन मिशन योजना को लेकर विधायकों ने सवाल उठाए, जिनका संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया. मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत रोजगार को लेकर विधायक लक्ष्मणराम ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार को ठोस व्यवस्था करनी चाहिए. इस पर मंत्री ओराटाम देवासी ने जवाब दिया कि क्षेत्र में जल्द ही राशि का भुगतान किया जाएगा. 

केंद्र सरकार से आता है भुगतान- देवासी

मंत्री ओटाराम देवासी ने जवाब देते हुए कहा कि मेड़ता और रियाबड़ी में केंद्र सरकार से भुगतान आता रहेगा. जैसे ही राशि प्राप्त होगी, वैसे ही भुगतान किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस कैटेगरी में काम स्वीकृत हुआ है, उसे उसी के अनुसार पूरा किया जाएगा.

Advertisement

सूरतगढ़ में जल जीवन मिशन पर सवाल

सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की आपूर्ति को लेकर विधायक डूंगर राम गेदर ने सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने सवाल किया कि सूरतगढ़ के साथ भेदभाव क्यों किया गया? मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि उस समय जल जीवन मिशन योजना के तहत सूरतगढ़ में स्वीकृति नहीं थी, इसलिए कार्य आगे नहीं बढ़ा. 

Advertisement

अलग-अलग खेतों में बसे हुए लोगों को जोड़ने का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं- मंत्री

विधायक गेदर ने सरकार से सवाल किया कि सूरतगढ़ की 30% आबादी को पानी से कैसे जोड़ा जाएगा? इस पर मंत्री चौधरी ने कहा कि अगर अलग-अलग खेतों में बसे हुए लोग हैं, तो उन्हें जोड़ने का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है. हालांकि, लोकल स्रोतों से इन घरों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना बनाई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो' भीलवाड़ा में बोले बीजेपी विधायक उदयलाल भड़ाना