राजस्थान विधानसभा में क्यों लगे पाकिस्तानी-पाकिस्तानी के नारे, कांग्रेस MLA रफीक खान पढ़ रहे थे शेर

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने अपनी बात रखने के दौरान एक शेर पढ़ा जिसके बाद बीजेपी विधायक ने पाकिस्तानी-पाकिस्तानी का नारा लगाया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान विधानसभा

Controversy in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को नगरीय विकास और स्वायत्त शासन की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सदन का माहौल अचानक गरमा गया. कांग्रेस के सचेतक रफीक खान (Rafiq Khan) जब अपनी बात रख रहे थे, तभी भाजपा विधायक गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) ने उन पर पाकिस्तानी -पाकिस्तानी का नारा लगाया. गोपाल शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ा ऐतराज जताया, जिससे सदन में तकरीबन दो मिनट तक नोकझोंक होती रही.

ऱफीक खान के शेर पर पाकिस्तानी का नारा

विधानसभा में जैसे ही अपने संबोधन में भाजपा सरकार की एक वर्ष को नाकाम बताते हुए रफीक़ ख़ान ने एक शेर पढ़ा "जो रईस हैं ख़ानदानी मिज़ाज रखते हैं नरम अपना, तुम्हारा लहज़ा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है" इस पर गोपाल शर्मा ने 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' कहना शुरू किया, वैसे ही कांग्रेस विधायकों ने इसका विरोध किया.

जोगाराम पटेल ने गोपाल शर्मा को खुद करवाया शांत

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेस विधायकों ने इस टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए शर्मा से बयान वापस लेने की मांग की. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को खुद गोपाल शर्मा की सीट तक जाकर उन्हें शांत कराना पड़ा. इस दौरान हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य भी बीच-बीच में टिप्पणी करते रहे, जिससे माहौल और गरमा गया.

गोपाल शर्मा पर कार्रवाई की मांग

हंगामे के बीच कांग्रेस विधायकों ने इस बयान को सदन की कार्रवाई से हटाने और गोपाल शर्मा पर कार्रवाई की मांग की. टीकाराम जूली ने कहा कि इस तरह के बयान संसदीय गरिमा के खिलाफ हैं और इससे समाज में गलत संदेश जाता है.
लगातार हंगामे के बाद विधानसभा सभापति के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ और चर्चा दोबारा शुरू हो सकी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IIFA में दो दिन में 2000 करोड़ की कमाई, राजस्थान में गरीबों की रोटी नहीं.. तो किस आधार पर सरकार ने दिये 100 करोड़- खाचरियावास