Rajasthan: कौन हैं वो चार युवक ज‍िसने राजस्‍थान व‍िधानसभा अध्‍यक्ष की कार का क‍िया पीछा

Rajasthan: राजस्‍थान व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी जयपुर से अपने गृहनगर अजमेर जा रहे थे, कार में सवार तीन-चार युवक ने उनका पीछा क‍िया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का मंगलवार (10 द‍ि‍संबर) को पीछा क‍िया. पीछा कर रही कार में चार से पांच युवक सवार थे. वह जयपुर से अपने घर अजमेर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा काफिले में शामिल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद कई टीम राजमार्ग पर भेजी गईं.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन से उनकी (विधानसभा अध्यक्ष की) कार का वीडियो भी बनाया. उसने बताया कि देवनानी सुरक्षित अजमेर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. 

भांकरोटा में देवनानी ने क‍िया नोटि‍स 

व‍िधानसभा अध्‍यक्ष की सुरक्षा में लगा एस्‍कॉर्ट वाहन आगे चल रहा था. भांकरोटा में देवनानी ने इसे नोट‍िस क‍िया. देवनानी के चालक ने आगे टोल पर इसकी जानकारी दी. 

तीन द‍िन पहले बगल में हि‍स्‍ट्रशीटर खड़ा था 

तीन द‍िन पहले भी व‍िधानसभा अध्‍यक्ष की सुरक्षा में चूक हुई थी. रव‍िवार (8 द‍िसंबर) को दरगाह थाना इलाके में सपंर्क पर सड़क पर पुल‍िस चौकी के शुभारंभ के कार्यक्रम में गए थे. ह‍िस्‍ट्रीशीटर आकाश सोनी उनके बगल में खड़ा था. पुल‍िस को जानकारी हुई तो दरगाह थाना पुल‍िस ने आकाश सोनी को शांत‍ि भंग में गिरफ्तार कर ल‍िया. आकाश सोनी गंज थाने का ह‍िस्‍ट्रीशीटर है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ा DA, 1 जुलाई से मिलेगा 12 और 7 प्रतिशत की वृद्धि