Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में कई अहम मुद्दे उठाए गए. विधायक जितेंद्र गोठवाल ने चंबल पालीघाट में घड़ियाल संरक्षण केंद्र की स्थापना को लेकर सवाल किया, जिस पर वन मंत्री ने जवाब दिया कि बजट घोषणा के तहत इस कार्य को पूरा किया जाएगा.
"कुछ लोगों ने मंदिर पर कब्जा जमा रखा है"
विधायक गोपाललाल शर्मा ने तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के चुनाव न होने का मामला सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से ट्रस्ट के चुनाव नहीं हो रहे हैं और कुछ लोगों ने मंदिर पर कब्जा जमा रखा है. इस पर मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.
MLA हरीश चौधरी ने अनुकंपा नियुक्ति देने का मुद्दा उठाया
विधायक हरीश चौधरी ने स्थायी पूर्ण दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इस दिशा में कोई प्रावधान लाएगी? इस पर विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि हाल ही में नए नियम बनाए गए हैं, यदि इस संबंध में कोई प्रस्ताव आता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
"अस्पताल में 75 से 100 बेड की व्यवस्था की गई थी"
विधायक लक्ष्मण राम ने मेड़ता के उप जिला अस्पताल में स्वीकृत पदों और सुविधाओं को लेकर सवाल किया. इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब देते हुए बताया कि अस्पताल में 75 से 100 बेड की व्यवस्था की गई थी. वर्तमान में 28 डॉक्टरों के स्वीकृत पदों में से 13 कार्यरत हैं, जबकि 72 नर्सिंग स्टाफ के पदों में से 41 पद भरे हुए हैं.
ट्रॉमा सेंटर या नए भवन को लेकर दानदाताओं के बीच विवाद
मंत्री ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर या नए भवन को लेकर दानदाताओं के बीच विवाद चल रहा है, जिससे नए निर्माण कार्य रुके हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में 7 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जरूरत को देखते हुए अगले एक महीने के भीतर इन पदों को भर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: "पुलिस की मिलीभगत से होती है नशे की तस्करी", जूली ने सदन में उठाया मुद्दा; सरकार ने दी चेतावनी