Rajasthan Band: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज राजस्थान के 5 शहर बंद, स्कूलों में छुट्टी, 2 घंटे नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Pahalgam Attack Band: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ में हिंदू संगठनों ने बंद का ऐलान किया है, जिसका असर भी नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ में बंद का ऐलान किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज राजस्थान के 5 शहरों में बंद का ऐलान किया गया है. शुक्रवार सुबह व्यापारियों ने हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ में दुकानें नहीं खोली हैं. हिंदू संगठन के लोग सड़कों पर बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोटा में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. अनाज मंडी बंद हैं और सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल को तैनात किया गया है, जो हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है.

2 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

कोटा के व्यापारी संगठनों ने बंद का समर्थन करते हुए 2 घंटे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है. वहीं सीकर में जिन कुछ छोटे दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोल रखे हैं, उन्हें बंद करवाया जा रहा है. लोगों में गुस्सा है वे इस हमले का बदला लेने की मांग कर रहे हैं. मंडावा कस्बे में मेडिकल, सब्जी और चाय की दुकानें तक बंद हैं. लोग इस बंद के जरिए केंद्र सरकार से आतंकियों और उन्हें शरण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सीकर जिला मुख्यालय पर आज शाम आक्रोश रैली निकालने और श्रद्धांजलि सभा करने की भी योजना है, जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Advertisement

बीकानेर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

एक दिन पहले बीकानेर में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान लोगों ने कहा, 'पहलगाम में हुई हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है. निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है. यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. भारत इस अमानवीय घटना को कभी भुला नहीं पाएगा.'

Advertisement

अजमेर में मुस्लिम समुदाय का कैंडल मार्च

वहीं, अजमेर में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय ने राजा साइकिल चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला. बड़ी संख्या में मुस्लिम नागरिकों ने इस मार्च में हिस्सा लिया और आतंकवाद की निंदा की. प्रदर्शनकारियों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ 5 फैसलों की तारीफ

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ जो पांच फैसले लिए हैं, वे स्वागत योग्य हैं. हम उनका समर्थन करते हैं. यह आतंकवादियों की साजिश है, जो मुसलमानों को बदनाम करना चाहते हैं, लेकिन भारत का मुस्लिम समुदाय आतंकवाद के खिलाफ है और देश के साथ खड़ा है.'

ये भी पढ़ें:- 'सचिन पायलट एयर कंडीशनर नेता..अशोक गहलोत का स्टाइल पुराना', जयपुर में कांग्रेस पर बरसे बेनीवाल

ये VIDEO भी देखें