Rajasthan: अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों पर मधुमक्खी का हमला, दो अलग-अलग घटनाओं में 100 लोग घायल

राजस्थान में सोमवार को अलग-अलग जिलों में मधुमक्खियों का हमला देखा गया. दो स्थानों पर अंतिम संस्कार के दौरान लोगों पर मधुमक्खियों का हमला हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मधुमक्खियों के हमले से दर्जनों लोग घायल

Rajasthan News: राजस्थान में सोमवार (17 मार्च) को कई जिलों में मधुमक्खियों का हमला हुआ है. जहां चुरू जिले में सरसों की कटाई करने गए मजदूरों पर मधुमक्खी ने हमला कर एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर और भीलवाड़ा में मधुमक्खियों के हमले से 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जयपुर और भीलवाड़ा में दोनों जगहों पर मधुमक्खियों का हमला तब हुआ जब लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे. 

मुखाग्नि के दौरान हुआ मधुमक्खियों का हमला

राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में सोमवार अपराह्न मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार में एकत्रित हुए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे करीब 50 लोग बीमार हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. आमेर क्षेत्र के थाना प्रभारी अंतिम शर्मा ने बताया कि पीली की तलाई में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे करीब 50 लोग प्रभावित हुए. उन्होंने बताया कि मुखाग्नि के दौरान आग की तपन से छत्ते से निकली मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों ने करीब 50 लोगों को काट लिया. इन लोगों को नजदीकी प्राथमिक उपचार केन्द्र पर ले जाया गया जहां से कुछ लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

Advertisement

भीलवाड़ा में भी अंतिम संस्कार शुरू होने के दौरान हुआ मधुमक्खी का हमला

भीलवाड़ा के आसींद के जबरकिया गांव में बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी. महिला के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे. परिजनों सहित ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, इसमें करीब 250 से 300 लोग शामिल हुए थे. लेकिन जैसे ही अंतिम संस्कार प्रक्रिया शुरू हुई कि पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते पर धुआं पहुंच गया. इस धुएं की वजह से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई. लोग छिपकर बचाव किया लेकिन करीब 55 से 60 लोग मधुमक्खी के हमले से घायल हो गए. कुछ लोगों को भगदड़ की वजह से भी चोट आई. हालांकि काफी लोग खतरे से बाहर हैं लेकिन 9 लोगों की हालत गंभीर बनी है.

Advertisement

बता दें, चूरू में भी बीकमसरा में काननाथ के खेत में मजदूर सरसों की फसल काट रहे थे कि अचानक सरसों की फसल में बैठी मधुमक्खियों ने मजदूरों पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला-बच्चे समेत एक दर्जन से ज्यादा मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी 13 साल बच्ची, दूसरे स्कूल बस की टक्कर से हुई मौत

यह वीडियो भी देखेंः