Rajasthan: बोर्ड परीक्षा से पहले भजनलाल सरकार ने 450 सरकारी स्कूलों पर लगाया ताला, शिक्षा मंत्री ने बताई ये वजह

Rajasthan School Closure: राजस्थान में पिछले 10 दिनों में करीब 10 दिनों में 450 सरकारी स्कूलों पर ताले लग चुके हैं. इनमें जयपुर, अजमेर, पाली, ब्यावर, बीकानेर, हनुमानगढ़, उदयपुर और जोधपुर के स्कूल शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Rajasthan: भजनलाल सरकार इन दिनों लगातार प्रदेश की तरक्की के लिए काम कर रही है, लेकिन हाल ही में राज्य सरकार द्वारा लिया गया एक फैसला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल प्रदेश सरकार ने कुछ सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए. यह कार्रवाई प्रदेश के कई जिलों में की गई है, जिसमें बीकानेर, जयपुर, आमेर, पाली , ब्यावर, हनुमानगढ़, उदयपुर और जोधपुर सहित कई जिलों के स्कूल शामिल हैं. इस आदेश के बाद अब तक करीब 10 दिनों में 450 सरकारी स्कूलों पर ताले लग चुके हैं. जिसमें पिछले 10 दिनों में 190 प्राथमिक स्कूल और 260 माध्यमिक स्कूल शामिल हैं. और ये सभी स्कूल हिंदी मीडियम हैं.

 260 प्राथमिक स्कूलों में से 14 स्कूल 12वीं तक 

इस फैसले को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेशभर के 260 सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था, हालांकि अंग्रेजी माध्यम वाले महात्मा गांधी स्कूल को फिलहाल बंद नहीं किया गया है.

Advertisement
बंद किए गए स्कूलों को लेकर सरकार ने कहा है कि इन 260 प्राथमिक स्कूलों में से 14 स्कूल 12वीं तक के हैं. इन स्कूलों में बच्चों की संख्या ना के बराबर थी. इसलिए इन स्कूलों को बंद कर इन्हें अपने जिले के नजदीकी स्कूलों में मर्ज कर दिया गया. इनमें बीकानेर, जयपुर, आमेर, पाली व्यावर, हनुमानगढ़, उदयपुर और जोधपुर शामिल हैं. इसी तरह 190 प्राथमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में मर्ज किया गया है.

प्राइमरी एजुकेशन के  200 स्कूल बंद

प्रदेश के 200 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल को जीरो छात्र संख्या के कारण बंद किया गया है. इन स्कूलों को पास के ही सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मर्ज किया गया है. इसमें अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़, अलवर, खैरथल-तिजारा, बांसवाड़ा, बारां, बालोतरा, बाड़मेर, भरतपुर, डीग, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, फलोदी, करौली, कोटा, डीडवाना-कुचामन, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, सलूंबर के स्कूल बंद किए गए हैं.

Advertisement

प्रारंभिक शिक्षा वाले 35 स्कूल बंद

प्रारंभिक शिक्षा के कम नामांकन वाले 35 स्कूल बंद इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा के 35 ऐसे स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है, जहां छात्रों की नामांकन संख्या कम है. इन स्कूलों को पास के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मर्ज किया गया है. इनमें अजमेर, ब्यावर, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, डीग, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, जालोर, खैरथल-तिजारा, कोटा, राजसमंद, टोंक और उदयपुर के स्कूल शामिल है.

Advertisement

शिक्षकों और सुविधाओं की छात्रों को मिले बेहतर सुविधा

इन स्कूलों को बंद करने के बारे में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कम होने के कारण इन्हें बंद किया गया है. कुछ को दूसरों के साथ मर्ज किया गया है. प्रदेश में स्थिति यह थी कि एक ही कैंपस में तीन स्कूल चल रहे थे, जिनमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या नगण्य थी. ऐसे में तीनों को एक में मर्ज किया गया है, ताकि शिक्षकों और सुविधाओं की उचित व्यवस्था हो सके. 

यह भी पढ़ें: