Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप, बोले- मेरा फोन टैप करवा जा रहा है

Rajasthan Assembly Budget Session: किरोड़ी ने भजनलाल सरकार की गहलोत राज से तुलना करते हुआ कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. गहलोत सरकार ने भी मेरे टेलीफोन रिकॉर्ड किए, सीआईडी लगाई पर मैंने सबको चकमा दे दिया. मैं सच कहने से नहीं चूकता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kirodi Lal Meena

Kirodi lal meena's big statement: राजस्थान की भाजपा सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बड़े आरोप लगा दिए हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार पर फ़ोन रिकॉर्ड करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पीछे CID लगाई गई है. सोशल मीडिया पर उनके भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. किरोड़ी इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना तय है, ख़ास तौर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस तरह का बयान भाजपा को बैकफुट पर ला सकता है. 

किरोड़ी लाल मीणा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे और मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे, लेकिन मैं निराश हूं. जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा. उन्हें भुला दिया गया है.

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है- किरोड़ी लाल मीणा 

कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था. वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement

''मैं सच कहने से नहीं चूकता''

किरोड़ी ने भजनलाल सरकार की गहलोत राज से तुलना करते हुआ कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. गहलोत सरकार ने भी मेरे टेलीफोन रिकॉर्ड किए, सीआईडी लगाई पर मैंने सबको चकमा दे दिया. किरोड़ी ने कहा कि कोई बुरा काम नहीं करता इसलिए मैं डरता नहीं, झुकता नहीं और टूटता भी नहीं. मैं सच कहने से नहीं चूकता.

खराब स्वास्थ्य की वजह से विधानसभा नहीं आ रहे किरोड़ी  

इस वक्त राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. जिले खत्म करने जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हावी है. ऐसे में किरोड़ी के इस बयान से भाजपा का बचना मुश्किल है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को सदन में सत्रांत तक अनुपस्थित रहने की अनुमति दे दी है. इस दौरान नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने तंज़ करते हुए कहा था कि ''किरोड़ी लाल मीणा कोई बीमार नहीं हैं, बल्कि वो मजबूर हैं''. 

यह भी पढ़ें - Kirodi Lal Meena: कुंभ जाकर वैराग्य क्यों पाना चाहते हैं किरोड़ी लाल मीणा? भाजपा नेता को कौनसा दुःख 'पल-प्रति-पल सता' रहा है