Barmer News: बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में पांच बेटियों के पिता व भजन गायक ने अपने खेत में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिलते ही गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गुड़ामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला शव
जानकारी के अनुसार गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के सारणों की ढाणी गादेव गांव निवासी धर्मदास बुधवार को अपने खेत में काम करने के लिए गया था. लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन पीछे खेत में पहुंचे तो नीम के पेड़ से लटका हुआ शव मिला इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस को प्रारंभिक जांच में परिजनों ने बताया कि धर्मदास का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और पिछले काफी समय से परेशान था. इसलिए फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. धर्मदास के पांच बेटियां हैं और वह गांव में खेती किसानी के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में भजन गाने के लिए जाता था और उसी से घर परिवार का गुजारा होता था. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.