Rajasthan: साइबर ठगों को अपने बैंक अकाउंट किराये पर देने वालों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 11 लोगों को पकड़ा 

थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और बैंकों से मिली संदिग्ध खातों की सूची के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया कि इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी के पैसों को इधर-उधर करने में किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Jhunjhunu News: साइबर ठगों को अपने बैंक खाते किराये पर देकर ऑनलाइन अपराधों में मदद करने वाले लोग अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आरोपी मामूली रकम लेकर अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराते थे. पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और नेटवर्क की गहन जांच जारी है.

थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और बैंकों से मिली संदिग्ध खातों की सूची के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया कि इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी के पैसों को इधर-उधर करने में किया जा रहा था.

इनको किया गया गिरफ्तार 

पुलिस ने सघन पड़ताल कर अशोक नगर बगड़ निवासी विक्रम सैनी, झुंझुनूं वार्ड 25 निवासी विक्रम सिंह, उदावास निवासी घनश्याम, खतेहपुरा निवासी सचिन, सूरज, विजय और संदीप, कुलोद खुर्द निवासी मोहित, बगड़ वार्ड 9 निवासी विकास शर्मा, बगड़ निवासी आशु सिंगोदिया तथा ओला की ढाणी निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के खातों से हुए लेन-देन की डिटेल निकाली जा रही है

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खातों से हुए लेन-देन की डिटेल निकाली जा रही है. कई खातों में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. जांच एजेंसियां अब यह पता लगा रही हैं कि इन पैसों का इस्तेमाल किन साइबर अपराधों में हुआ और इसके पीछे असली मास्टरमाइंड कौन हैं.पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों से गठजोड़ करने वाले ऐसे खाताधारकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अंडरवियर में छिपा सोना 2 करोड़ से ज़्यादा का सोना, सऊदी अरब से आए यात्री को DRI ने दबोचा