Rajasthan: जयपुर में IPL मैच से पहले बड़ी ख़बर, टिकटों में हो रही साइबर ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने बताया कि नकली वेबसाइट या ऐप पर टिकट बुकिंग कर पैसे ऐंठे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सस्ते टिकट और पुरस्कारों के फर्जी ऑफर वायरल किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में 13 अप्रैल को आईपीएल का मैच हो रहा है.

IPL Match in Jaipur: आईपीएल 2025 का रोमांच जहां अपने चरम पर है, वहीं साइबर अपराधी इस मौके का फायदा उठाकर क्रिकेट प्रशंसकों को ठगने में जुटे हैं. राजस्थान पुलिस की साइबर शाखा ने इस संबंध में सतर्कता बरतने की अपील करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है.

महानिदेशक, साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि आईपीएल के मौजूदा संस्करण में ऑनलाइन टिकट बुकिंग और फैंटेसी लीग जैसे प्लेटफॉर्म्स के नाम पर धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने चेताया कि फर्जी वेबसाइट और ऐप के ज़रिए लोगों को नकली टिकट, फैंटेसी ऑफर और आकर्षक पुरस्कारों का लालच देकर ठगा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर सस्ते टिकट की लिंक दिखी 

नकली वेबसाइट या ऐप पर टिकट बुकिंग कर पैसे ऐंठे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सस्ते टिकट और पुरस्कारों के फर्जी ऑफर वायरल किए जा रहे हैं. गूगल सर्च में मिले फर्जी हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने पर ठग बैंक और यूपीआई डिटेल्स मांगते हैं. ईमेल और व्हाट्सएप पर सट्टा, नकली टिकट और ऑफर भेजकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है.

राजस्थान साइबर पुलिस ने इस संबद्ध में एडवाइजरी जारी हुए कहा है कि आईपीएल टिकट सिर्फ अधिकृत वेबसाइट या केंद्र से ही खरीदें.किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और फर्जी ऑफर से बचें.व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी किसी को भी साझा न करें. फर्जीवाड़े की सूचना तुरंत हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर दें.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में MSP पर ख़रीदी जाएगी सरसों, क़ीमते हुईं तय, CM भजनलाल शर्मा ने की घोषणा