झालावाड़ से बड़ी खबर, पति और पत्नी ने 2 बच्चों के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या

सूचना के बाद एसपी रिचा तोमर भी मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आरही है. जहां पति-पत्नी और उनके दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली. एक ही परिवार के 4 मेंबर्स की आत्महत्या से हर इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला गंगधार के जैत खेड़ी का है. पति -पत्नी की पहचान जेता खेड़ी निवासी नागु सिंह और संतोष बाई के तौर पर हुई है. चारों शव पोस्टमार्टम हेतु ले गए चोमेहला सीएचसी ले जायेगा. 

सूचना के बाद एसपी रिचा तोमर भी मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैता खेड़ी में पति-पत्नी सहित उनके दो बच्चों के आत्महत्या किए जाने की खबर के बाद हर कोई  सकते में है। गंगधार थाना क्षेत्र के जैता खेड़ी निवासी नागु सिंह उसकी पत्नी संतोष बाई और दो बच्चों की मौत हो गई है। जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो देखा कि नागु सिंह उसकी पत्नी संतोष बाई और बड़ा पुत्र युवराज फांसी के फंदे पर लटके हुए थे, जबकि 2 वर्षीय छोटा पुत्र पलंग पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।

घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में कोहराम मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचित किया, बाद में गंगधार पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर चोमेहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

मामले में फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला गृह कलेश से संबंधित बताया जा रहा है. मौके पर एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन पुलिस की तरफ से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है ऐसे में आत्महत्या के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.
एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है जिसके द्वारा जांच की जा रही है.

Advertisement

यदि घटनास्थल के दृश्य की बात करें तो वहां सबसे छोटे बालक का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला है, जिसके भी गले पर रस्सी जैसे निशान बताए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि छोटे बालक की मौत पहले हो गई थी, संभवतया उसके शव को उतार कर किसी ने पलंग पर लिटाया है, जबकि तीन अन्य फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले हैं. जिनको पुलिस द्वारा उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया था.