Patwari Exam 2025: रविवार को राजस्थान में हुई पटवारी परीक्षा से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने दी जानकारी दी है कि पहली पारी में धौलपुर और उदयपुर में दो अभ्यार्थियों की जानकारी मिसमैच हुई है. इसके बारे में जांच एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. इसके अलावा, प्राथमिक पड़ताल में सामने कि इन अभ्यार्थियों ने पूर्व में किसी और अभ्यर्थी की जगह डमी परीक्षा दी थी.
पटवारी भर्ती की पहली पारी में उपस्थिति 88.24% रही. पहली पारी में 3 लाख 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे. बोर्ड के चैयरमैन मेजर आलोक राज ने 'X' पर पोस्ट करके जानकारी दी. अभ्यर्थियों के मुताबिक, पहली पारी का पेपर औसत रहा. करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और गणित समेत सभी विषय आसान थे.
कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि रीजनिंग विषय का हिस्सा थोड़ा कठिन रहा. हालांकि अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर आसान रहने के कारण कट ऑफ ज्यादा रह सकती है.
6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड
बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3705 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों में से जयपुर में सर्वाधिक 176 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन पर 1 लाख 33 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है.
यह भी पढ़ें-