Rajasthan: भीलवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरकारी स्कूल में पकड़ी लाखों की शराब

Rajasthan News: भीलवाड़ा में एक सरकारी स्कूल से 31 लाख रुपये की शराब बरामद की गई है.यह घटना शुक्रवार देर रात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhilwara liquor News

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सरकारी स्कूल से शराब बरामद होने का मामला सामने आया है, जिसमें देलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में खाली पड़े सरकारी स्कूल से 31 लाख रुपये की शराब बरामद की गई है.यह घटना शुक्रवार देर रात की है.

 दो दिन पहले  मिली अवैध शराब की सूचना

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मिले इनपुट के बाद भीलवाड़ा डीएसटी टीम  और करेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में संयुक्त कार्रवाई की .पुलिस सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले शिवपुर गांव में एक फार्म हाउस पर अवैध शराब उतारे जाने की सूचना मिली थी. छापेमारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें डिप्टी रविंद्र सिंह भी शामिल थे. 

Advertisement

करीब 353 बोतल हरियाणा मार्का शराब मिली

पुलिस ने करेरा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में एक अन्य फार्म हाउस पर भी छापेमारी की, लेकिन पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि  शिवपुर के  सरकारी स्कूल के एक कमरे में अवैध शराब रखी हुई है. सूचना के आधार पर मौके पर  पहुंची तो बंद पड़े विद्यालय के एक कमरे के ताले टूटे हुए थे, जिसमें पुलिस ने करीब 353 बोतल हरियाणा मार्का शराब जब्त करने में सफलता हासिल की. ​​थाना करेरा द्वारा जब्त अवैध शराब का बाजार मूल्य 31,01,760 रुपए है.

Advertisement

यह मिली थी पुलिस को सूचना

करेड़ा थाने के कांस्टेबल गोपालराम को मुखबिर से सूचना मिली कि 10 अप्रैल की रात को गांव शिवपुर में  देवीलाल मेवाड़ा के फार्म हाउस पर हरियाणा निर्मित शराब से भरा ट्रक उतारा गया है. इस सूचना पर करेड़ा थाना अधिकारी, गठित पुलिस टीम और डीएसटी पुलिस टीम ने दबिश दी.जिसपर स्कूल के एक कमरे में अवैध हरियाणा निर्मित शराब की 209 पेटी केन व 144 पेटी बोतलें मिली. इन्हें जब्त कर लिया गया, मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला. इस संबंध में करेड़ा थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वसुंधरा ने झालावाड़ की महिलाओं को दी खास सौगात, खुला पहला पिंक पीएचसी

Topics mentioned in this article