Bisalpur Dam: लाखों लोगों को पानी देने वाला बीसलपुर बांध रचेगा इतिहास, पहली बार जुलाई में खुलेंगे बांध के गेट

गुरुवार शाम तक बांध का जलस्तर 313.39 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है और गेज 4.30 मीटर होने से पानी का बहाव तेज़ बना हुआ है. इस वजह से बांध प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अनुमान है कि जुलाई के पहले सप्ताह में ही गेट खोलने की नौबत आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीसलपुर बांध

Tonk Bisalpur Dam News: राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर बना बीसलपुर बांध इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में ही ओवरफ्लो कर सकता है, जो इसके इतिहास में पहली बार होगा. अब तक बांध हमेशा अगस्त या सितंबर में भरता रहा है, लेकिन इस बार भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और अजमेर जिलों में हुई जोरदार बारिश के चलते त्रिवेणी बनास नदी में पानी की तेज आवक हो रही है.

गुरुवार शाम तक बांध का जलस्तर 313.39 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है और गेज 4.30 मीटर होने से पानी का बहाव तेज़ बना हुआ है. इस वजह से बांध प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अनुमान है कि जुलाई के पहले सप्ताह में ही गेट खोलने की नौबत आ सकती है.

24 घंटे में 72 सेंटीमीटर पानी की आवक

बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटों में 72 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. बुधवार शाम 6 बजे जलस्तर 312.67 आरएल मीटर था जो गुरुवार शाम तक बढ़कर 313.39 आरएल मीटर हो गया. वर्तमान में 38.800 टीएमसी क्षमता वाले इस बांध में 25 टीएमसी पानी आ चुका है. बुधवार को त्रिवेणी बनास नदी का गेज 8 मीटर था जो गुरुवार को घटकर 4.30 मीटर दर्ज हुआ, लेकिन इसके बावजूद जल आवक की गति बनी हुई है.

2004 से 2024 तक 7 बार खुले हैं गेट

बीसलपुर बांध का इतिहास बताता है कि गेट हमेशा अगस्त या सितंबर में ही खोले गए हैं. पहली बार अगस्त 2004 में गेट खुले थे और आखिरी बार सितंबर 2024 में. यानी कुल 7 बार बांध के गेट खोले जा चुके हैं. इन सभी अवसरों पर बारिश अगस्त-सितंबर में हुई थी, लेकिन इस बार जुलाई में ही गेट खुलने की संभावना से एक नया कीर्तिमान जुड़ने वाला है.

Advertisement

कब-कब खुले बीसलपुर बांध के गेट ? 

अब तक बांध के गेट इन तारीखों को खोले गए हैं: 16 अगस्त 2004, 19 अगस्त 2006, 13 अगस्त 2014, 9 अगस्त 2016, 19 अगस्त 2019, 26 अगस्त 2022 और 6 सितंबर 2024. अब 2025 में यह पहली बार होगा जब जुलाई में गेट खुलने की संभावना बन रही है. इससे जयपुर, अजमेर और टोंक के लोगों को समय से जलापूर्ति मिलने की उम्मीद बढ़ेगी.

अब तक कितना पानी छोड़ा गया है बांध से

बीसलपुर बांध से सात बार गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है. इनमें सबसे ज्यादा 135 टीएमसी पानी 2016 में और सबसे कम 11 टीएमसी 2014 में छोड़ा गया था. अन्य वर्षों में 26 टीएमसी (2004), 43 टीएमसी (2006), 93 टीएमसी (2019), 13 टीएमसी (2022) और 31 टीएमसी (2024) पानी की निकासी हुई है. इस बार जल आवक की गति देखकर एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है.

Advertisement

छह जिलों से होता है जलभराव

बीसलपुर बांध का कैचमेंट एरिया छह जिलों में फैला है, भीलवाड़ा (51%), चित्तौड़गढ़ (17%), अजमेर (15%), उदयपुर (6%), टोंक (2%) और प्रतापगढ़ (1%). चित्तौड़गढ़ स्थित गम्भीरी डेम से पानी की निकासी के बाद वह भी बीसलपुर बांध में आता है, और गम्भीरी डेम में पानी मध्यप्रदेश से आता है. यह बांध राजस्थान के जल संसाधनों की रीढ़ बन चुका है.

यह भी पढ़ें - 50 हजार रुपए रिश्वत की रक़म लेकर भागने वाला AEN गिरफ्तार, ACB के छापे से पहले हुआ था फरार

Advertisement