राजस्थान में बीजेपी ने 39 जिलों में चुने नए जिला अध्यक्ष, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी; देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान बीजेपी पार्टी 44 संगठन जिलों में अपना जिलाध्यक्ष चयन करेगी. जिसमें से अब तक 39 जिला संगठनों में जिला अध्यक्ष का चयन किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan BJP Presidents List: राजस्थान में बीजेपी संगठन सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया जारी है. हालांकि यह चुनाव प्रक्रिया देरी से चल रही है. लेकिन अब इस प्रक्रिया में तेजी लायी जा रही है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. बीजेपी ने अब तक राजस्थान में 39 नए जिलाध्यक्षों का चयन कर लिया है. जबकि पार्टी 44 संगठन जिलों में अपना जिलाध्यक्ष चयन करेगी. कुछ जिलों में अभी भी प्रक्रिया लंबित है. लेकिन बताया जा रहा है कि इसे भी जल्द ही पूरी की जाएगी.

बीजेपी ने 17 फरवरी यानी सोमवार को 12 जिलों के जिला अध्यक्ष की सूची जारी की है. इन 12 जिलों के अध्यक्ष के साथ ही राजस्थान में 39 जिलों में जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो चुका है. हालांकि कुछ जिलों में जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद विरोध भी किया जा रही है. जबकि दौसा जिले में अब तक जिला अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है. 

Advertisement

किसे जिले में कौन हैं बीजेपी के जिला अध्यक्ष

1. अलवर दक्षिण- अशोक गुप्ता
2. अलवर उत्तर- महासिंह चौधरी
3. भरतपुर- शिवानी दायमा
4. अजमेर शहर- रमेश सोनी
5. अजमेर देहात- जीतमल प्रजापत
6. हनुमानगढ़- प्रमोद डेलू
7. नागौर शहर- रामधन पोटलिया
8. बाड़मेर- अनंतराम बिश्नोई 
9. कोटा शहर- राकेश जैन
10. कोटा देहात- प्रेम गोचर
11. बीकानेर देहात- श्याम पंचारिया
12. श्रीगंगानगर- शरणपाल सिंह मान
13. बालोतरा- भरत मोदी
14. नागौर देहात- सुनीता माहेश्वरी (रांधड़)
15. जोधपुर शहर- राजेंद्र पालीवाल
16. जोधपुर देहात दक्षिण- त्रिभुवन सिंह भाटी
17. जैसलमेर- दलपत सिंह हिंगड़ा
18. पाली- सुनील भंडारी
19. सीकर- मनोज बाटड़
20. जालोर- जसराज राजपुरोहित
21. राजसमंद- जगदीश पालीवाल
22. चुरू- बसंत शर्मा
23. जयपुर देहात दक्षिण- राजेश गुर्जर
24. उदयपुर शहर- गजपाल सिंह राठौड़
25. उदयपुर देहात- पुष्कर तेली
26. बांसवाड़ा- पूंजीलाल गायरी
27. सिरोही- रक्षा भंडारी
28. बीकानेर शहर- सुमन छाजेड
29. जयपुर देहात (उत्तर)- सुरेश बादलीवाल
30. सवाई माधोपुर- मान सिंह गुर्जर
31. करौली- गोवर्धन सिंह जादौन
32. भीलवाड़ा- प्रशांत मेवाडा
33. टोंक- चंद्रवीर सिंह चौहान
34. डूंगरपुर- अशोक पटेल
35. चित्तौड़गढ़- रतन लाल गाडरी
36. प्रतापगढ़- महावीर सिंह कृष्णावत
37. बूंदी- रामेश्वर मीणा
38. बांरा- नरेश सिंह सिकरवाल
39. झालावाड़- हर्षवर्धन शर्मा

Advertisement

यह भी पढ़ेंः CBI Action: बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते सीबीआई ने किया ट्रैप, ले रहा था 15 हजार रुपये की घूस, कार्रवाई के दौरान बिगड़ी तबीयत

Advertisement