Kirodi Lal Meena: सवाई माधोपुर दौरे पर आए राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित के बीच हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि देश में कानून का राज है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है. मंत्री ने कहा, “अगर भाजपा नेता ने कोई गलत काम किया था तो विधायक को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी, न कि भावुक होकर हिंसक प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी.” उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी पार्टी के नेताओं से भी कहेंगे कि कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी जनप्रतिनिधि को उत्तेजित होना पड़े.
किरोड़ी ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक ढंग से किए गए आंदोलनों में कई बार पॉलिटिकली मोटिवेटेड मुकदमे दर्ज होते हैं, जिनमें दम नहीं होता और वे वापस भी हो जाते हैं. लेकिन किसी भी व्यक्तिगत विवाद को हिंसा में नहीं बदलना चाहिए. उन्होंने विधायक इंदिरा मीणा की कार्रवाई को संविधान और कानून के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसी हरकत किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती.
अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ था विवाद
दरअसल अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बौंली कस्बे के अंबेडकर सर्किल पर नाम पट्टिका लगाने को लेकर विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित के बीच विवाद हो गया था. आरोप है कि इस दौरान विधायक ने भाजपा नेता के साथ मारपीट की और उनकी शर्ट तक फाड़ दी थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसने मामले को और तूल दे दिया.
भाजपा ने इंदिरा मीणा पर किया मुक़दमा दर्ज
इसके बाद भाजपा ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें मारपीट सहित कई धाराएं लगाई गईं. जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी थाने पर प्रदर्शन किया और भाजपा नेता पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी. फिलहाल पुलिस इंदिरा मीणा की शिकायत को परिवाद मानकर जांच कर रही है.