Rajasthan: सामने तीन CI और थानेदार की कुर्सी पर बैठे बीजेपी MLA बालमुकुंद आचार्य, कांग्रेस ने कहा- यह शर्मनाक है

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाती यह तस्वीर आम नागरिकों के मन में कानून के प्रति अविश्वास भी पैदा करती है. मैं पूछता हूं कि क्या विधानसभा में विधायक की सीट पर थानाधिकारी बैठ सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थानेदार की कुर्सी पर बैठे बालमुकुंद आचार्य

MLA Balmukund Acharya: जयपुर की हवा महल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालमुकुंद आचार्य अक्सर विवादों में रहते हैं. कभी उनके बयान सियासी डिबेट छेड़ देते हैं तो कभी उनके एक्शन्स की चर्चा होती है. फिलहाल उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो जयपुर के रामगंज इलाके के थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं, इस पर कांग्रेस विरोध जताया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर पर खूब टिप्पणी का रहे हैं. 

विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक रफीक खान ने इस तस्वीर को शर्मनाक बताया है. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट करते लिखा, ''बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर! जयपुर के रामगंज पुलिस स्टेशन में थानाधिकारी की सीट पर रौब में बैठे विधायक क्या साबित करना चाहते हैं ? यह ना केवल प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि कार्यपालिका पर विधायिका के अनुचित दबाव का खुला प्रदर्शन भी है. यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक खतरनाक संकेत है.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने लिखा, ''पुलिस की गरिमा को ठेस पहुँचाती यह तस्वीर आम नागरिकों के मन में कानून के प्रति अविश्वास भी पैदा करती है. मैं पूछता हूँ कि क्या विधानसभा में विधायक की सीट पर थानाधिकारी बैठ सकते हैं? BJP सरकार और प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने विधायक पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना यह परंपरा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकती है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें - 240 दिन बाद टोंक जेल से बाहर आए नरेश मीणा, सीधे जाएंगे थप्पड़ कांड वाले गांव समरावता