Rajasthan: सीजफायर के बाद बीजेपी ने पार्टी के सांसद को भेजा बाड़मेर बार्डर, ग्राउंड जीरो से लेंगे र‍िपोर्ट 

Rajasthan: भीलवाड़ा से बीजेपी सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा क‍ि युद्ध जैसे हालात हैं, और मुझे बॉर्डर पर जाकर बाडमेर ज‍िले का काम देखने की ज‍िम्‍मेदारी म‍िली है. मातृभूम‍ि की सेवा का इससे अच्‍छा अवसर नहीं हो सकता है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल बाड़मेर बॉर्डर पर जाकर स्‍थ‍ित‍ि का जायजा लेंगे.

Rajasthan:  बीजेपी सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को पार्टी नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती बाड़मेर के दौरे के निर्देश म‍िलें. बाड़मेर रवाना होने से पहले  सांसद दामोदर अग्रवाल ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. तनाव के बाद कपड़ा इंडस्ट्री पर आए असर पर भी बात की. उन्होंने पार्टी नेतृत्‍व का आभार जताया. 

बाड़मेर ज‍िला कलेक्‍टर के साथ करेंगे बैठक 

दामोदर अग्रवाल ने कहा क‍ि बाड़मेर में ज‍िला कलेक्‍टर और अन्‍य अध‍िकार‍ियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मंत्री जोगाराम कुमावत भी शाम‍िल रहेंगे. उनके साथ म‍िलकर बाड़मेर के हालात की समीक्षा करेंगे. आम लोगों का हौसला आफजाई करेंगे, और म‍िल‍िट्री को नैत‍िक समर्थन देंगे. क‍िसी प्रकार का भय का महौल न बने और पूरी भारतीय जनता पार्टी सैन‍िकों के साथ हैं. बीजेपी के 50 से अध‍िक बीजेपी के बूथ स्‍तर के कार्यकर्ता ब‍िल्‍कुल बॉर्डर के नजदीक हैं. उनसे संवाद करके ग्राउंड जीरो से र‍िपोर्ट लेंगे. इसके बाद सरकार को अवगत कराएंगे. 

Advertisement

"युद्ध से क‍िसी देश का भला नहीं होता"

भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच कपड़ा इंडस्‍ट्री पर पड़ने वाल प्रभाव के सवाल पर सांसद ने कहा क‍ि इस तरह की हालात में ऐसी बातों पर व‍िचार करने की आवश्‍यकता नहीं है. युद्ध में क‍िसी भी देश का भला नहीं होता है. युद्ध तो युद्ध होता है. थोड़ा बहुत असर पड़ेगा. गल्‍फ कंट्री में हमारा एक्‍सपोर्ट रुकेगा. लेक‍िन, मैं उम्‍मीद करता हूं क‍ि पाकिस्‍तान थोड़ी बहुत समझ द‍िखाएगा. ज‍िससे भारत को जवाबी कार्रवाई नहीं करना  पड़े. 

Advertisement

व‍िपक्ष सहि‍त पूरी जनता ने द‍िखाई एकजुटता 

सांसद ने कहा क‍ि आपदा में कई अवसर न‍िकलते हैं. आपदा केवल व‍िंध्‍वस नहीं करती हैं. इंसान की क्रिएट‍िव‍िटी भी बाहर आती है. एक दरवाजा बंद होता है तो 100 दरवाजे खुलते हैं. ईश्‍वर करे क‍ी सब ठीक हो. क्‍यों ह‍िन्दुस्तान की सरकार भी नहीं चाहती की आमजन का नुकसान हो. इस बार व‍िपक्ष सहित पूरा ह‍िंदुस्‍तान ने जो एकता द‍िखाई है, उसे नमन करता हूं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  राजस्‍थान के बॉर्डर वाले ज‍िलों में हालात सामान्‍य, सुरक्षा बल सतर्क