Rajasthan: 'अधिकारी हमारा लगाया हुआ है' वसुंधरा के बयान पर मदन राठौड़ का साफ संदेश

कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यशाला में बीएल संतोष ने कहा कि संगठन में नए लोगों के आने से पार्टी में नयापन आता हैं लिहाजा नए लोगों को भी यथोचित सम्मान मिलना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मदन राठौड़ का साफ संदेश

Rajasthan News: जयपुर के विधानसभा कांस्टीट्यूशन क्लब में शनिवार को बीजेपी संगठनात्मक कार्यशाला आयोजित हुई है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता शामिल हुए हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बड़ा बयान दिया, जिस पर मदन राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का प्राण है. कार्यकर्ताओं से संगठन बनता है. उनकी उपेक्षा नहीं हो, यह तो हम सब भी ठीक समझते हैं. 

'अधिकारी से समन्वय रखें'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हम सताधारी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जो अधिकारी है, वह हमारा लगाया हुआ है. उससे हम समन्वय रखें. कार्यकर्ता का सम्मान भी रहना चाहिए. अगर कार्यकर्ता जनता का काम लेकर आया है, तो वह तो होने ही चाहिए. वहीं, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पार्टी का कार्यशाली में साफ कहा कि यह पार्टी किसी एक व्यक्ति या परिवार की नहीं है. 

'पुराने लोग नए को स्वीकार करें'

कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यशाला में संतोष ने कहा कि संगठन में नए लोगों के आने से पार्टी में नयापन आता हैं लिहाजा नए लोगों को भी यथोचित सम्मान मिलना चाहिए. पुराने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नए लोगों को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुराने अनुभव के साथ नया जोश भी जरूरी है. आपस में मिलकर समन्वय बैठाते हुए किस तरह से काम किया जाए, यह सभी को जानना और अपनाना होगा. 

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने हाल ही में नए बने पदाधिकारियों से कहा कि जितना हो सके, उतना ज्यादा से ज्यादा प्रवास करें. बीएस संतोष ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि प्रवास के दौरान नए लोगों से मिलकर उन्हें संगठन से जोड़ने की कोशिश करें. इससे संगठन को मजबूती मिलेगी और दायरा बढ़ेगा. उन्होने कहा कि पार्टी में मोर्चे और प्रकोष्ठ पहली पायदान हैं. इनको भी पूरा सम्मान देना चाहिए. इतने बड़े परिवार में कई बार ऐसा हो जाता है कि आपको किसी साथी की कोई बात ठीक ना लगे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कभी होता भी है, तो अपना नजरिया और पक्ष, पार्टी में उचित प्लेटफार्म पर रखें.

Advertisement

कोर कमेटी की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

इसके अलावा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राजेंद्र गहलोत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा, राजेंद्र राठौड़, पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी मौजूद रहे. इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक में मौजूद नेताओं के साथ आगामी प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा और पंचायती- शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. 

यह भी पढें-

'किसी के ज़ख्म पर मरहम लगा तो सही' वसुंधरा बोलीं- एक घंटी में फोन उठाएं अधिकारी, वर्ना भुगतें परिणाम 

Rajasthan Politics: 'मंत्री की नहीं सुनता कलेक्टर' गोविंद सिंह डोटासरा और मदन दिलावर में वार पलटवार