राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने बताया निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख, कहा- तय समय से पहले होगा

राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल तक चुनाव करवाने के आदेश दिए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Panchayat Election: राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश जारी कर चुनाव कराने की डेडलाइन तय की गई है. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इसे लेकर काफी बवाल भी हो रहा है. इस बीच राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

मदन दिलावर ने कहा कोर्ट के आदेश से पहले ही चुनाव हो जाएंगे

प्रदेश में अब आने वाले ढाई महीने चुनावी सीजन के होंगे. झुंझुनूं के दौरे पर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि राज्य सरकार ने निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल आज झुंझुनूं दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर कोर्ट ने जो आदेश दिया है. उससे पहले ही सभी चुनाव पूरे करवा लिए जाएंगे. 

सरकार ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल तक चुनाव करवाने के आदेश दिए है. इस आदेश के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट भी गई थी. लेकिन वहां से निराशा हाथ लगने के बाद अब सरकार ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. इधर, मदन राठौड़ ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव में संतान संबंधी बाध्यता को हटाने की मांग आ रही थी. जिस पर भी सरकार सकारात्मक विचार कर रही है.

उन्होंने इस मौके पर झुंझुनूं भाजपा में पनप रहे असंतोष पर कहा कि उन्हें किसी पदाधिकारी के इस्तीफे की सूचना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है. परिवार की बात परिवार में ही होती है और वे आश्वस्त करते है कि परिवार के मुखिया होने के नाते विश्वास दिलाते है कि वे अपने परिवार को संभाल लेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः  SI भर्ती परीक्षा राजस्थान सरकार के लिए बनी 'अग्निपरीक्षा', 2021 में पेपर लीक विवाद के बाद आयोजन चुनौतीपूर्ण