Rajasthan Politics: अंता विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की एंट्री, हाड़ौती में कदम रखते ही कर दिया बड़ा दावा

Anta Election 2025: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने NDTV राजस्थान से बातचीत में कहा, 'हम किसी मुकाबले को नहीं देख रहे हैं. हम अपने प्रत्याशी, उनके चरित्र और अपनी पार्टी की नीतियों को देख रहे हैं. मुकाबला किसी से भी हो, भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मदन राठौड़ ने कोटा में NDTV राजस्थान से खास बातचीत में अंता विधानसभा उपचुनाव पर बड़ा बयान दिया है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: जैसे-जैसे अंता विधानसभा उपचुनाव (Anta By-Election) के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इस चुनावी रण में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) की आधिकारिक एंट्री हो गई है, जिन्होंने हाड़ौती क्षेत्र में कदम रखते ही कांग्रेस पार्टी और उसके उम्मीदवार पर सीधा और तीखा हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि अंता उपचुनाव में भाजपा की जीत पक्की है और वह भी बड़े अंतर से.

'कांग्रेस प्रत्याशी अपराधी, जमानत पर बाहर'

कोटा सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक से बाद, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी पर तीखे सवाल उठाए. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के चरित्र और रिकॉर्ड पर निशाना साधा. मदन राठौड़ ने कहा, 'कांग्रेस ने अंता उपचुनाव में जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह व्यक्ति फिलहाल जमानत पर बाहर है. इसके अलावा, उनके खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें भी सुनने को मिलती हैं. ऐसे व्यक्ति को मैदान में उतारना कांग्रेस की नैतिक दिवालियापन को दिखाता है.'

'त्रिकोणीय मुकाबला नहीं, भाजपा की जीत पक्की'

इसके विपरीत, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार की जमकर तारीफ की और कहा कि पार्टी ने एक स्वच्छ छवि का, सेवाभावी और साधारण परिवार के व्यक्ति को जनता की सेवा के लिए चुना है. राठौड़ ने कहा कि यह मुकाबला भ्रष्टाचार और ईमानदारी के बीच है, और जनता ईमानदारी को चुनेगी. राठौड़ ने कहा, 'हम किसी मुकाबले को नहीं देख रहे हैं. हम अपने प्रत्याशी, उनके चरित्र और अपनी पार्टी की नीतियों को देख रहे हैं. मुकाबला किसी से भी हो, भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.' उन्होंने दावा किया कि भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन करके यह उपचुनाव जीतेगी.

'उपचुनाव में अपना समर्थन जरूर देगी जनता'

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने साफ किया कि अंता उपचुनाव में भाजपा केवल स्थानीय मुद्दों पर नहीं लड़ रही है, बल्कि वह बड़े कैनवास पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है और जनता इन्हें पसंद कर रही है. बीजेपी देश के मौजूदा माहौल को भी चुनाव का मुख्य आधार बना रही है. राठौड़ ने विश्वास जताया कि जनता भाजपा सरकार के कार्यों को पसंद कर रही है और उपचुनाव में अपना समर्थन जरूर देगी.

Advertisement

कोटा में पदाधिकारियों के साथ बैठक

हाड़ौती क्षेत्र के प्रवेश द्वार, कोटा पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने पदाधिकारियों से संगठन के अग्रिम अभियानों के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, ताकि अंतिम मतदाता तक पार्टी का संदेश पहुंच सके. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश जैन समेत संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:- खाटूश्यामजी में 'नो रूम', रींगस से खाटू तक 17KM 'इंसानों का सैलाब'; बाबा श्याम के जन्मदिन पर ऐसे हैं इंतजाम

Advertisement