Rajasthan Alert: राजस्‍थान के बॉर्डर एर‍िया में सुबह 6 बजे तक ब्‍लैकआउट, बाड़मेर में बजे सायरन

Rajasthan Alert: भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर लागू हो, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता अब भी बरकरार है.राजस्थान के जैसलमेर में रविवार शाम 7:30 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान के बॉर्डर एर‍िया में रव‍िवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ब्‍लैकआउट रहा.

पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के कुछ जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में प्रशासन ने रविवार रात एहतियातन ब्लैकआउट लागू करने की घोषणा की थी. जैसलमेर जिला प्रशासन ने जारी सूचना में कहा, “एहतियात के तौर पर रविवार 11 मई को शाम 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित किया जाता है. सभी लोग अपने घरों और आसपास की लाइटें बंद रखें.”

बाड़मेर और बीकानेर में ब्‍लैकआउट 

बाड़मेर जिला प्रशासन ने बताया, “बाड़मेर जिले में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र रविवार 11 मई को रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा.” जोधपुर प्रशासन की ओर से कहा गया कि जोधपुर में कोई पूर्व निर्धारित ब्लैकआउट नहीं है, लेकिन किसी आपात स्थिति में बिना देरी के ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है. बीकानेर में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहा.

Advertisement

श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे बाजार बंद 

श्रीगंगानगर जिला प्रशासन ने रविवार शाम 7 बजे बाजार बंद करवा दिए. ब्लैकआउट के दौरान जिले में सभी प्रकार की लाइटें पूरी तरह बंद थीं.वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध था.डिफेंस एरिया में आम नागरिकों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी.अनावश्यक रूप से घूमते पाए गए लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.विवाह या अन्य आवश्यक समारोह केवल दिन में आयोजित करने के आदेश थे.शाम 7 बजे के बाद डीजे लाइटिंग और तेज़ आवाज़ वाले यंत्रों के प्रयोग पर भी रोक लगा दी गई थी.लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था.

Advertisement

बाड़मेर में ड्रोन गतिविधि - जिला कलेक्टर

रविवार को बाड़मेर में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई.बाड़मेर कलेक्टर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की और सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों के अंदर रहें और ब्लैकआउट के नियमों का पालन करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  'आई लव यू, उठ जाओ प्लीज' शहीद जवान को पत्नी ने दी अंतिम विदाई, पाकिस्तानी हमले में गई थी जान

ये वीड‍ियो भी देखें-